Home » देश » प्रधानमंत्री गुरुवार को टॉयकैथॉन-2021 के प्रतिभागियों से करेंगे संवाद

प्रधानमंत्री गुरुवार को टॉयकैथॉन-2021 के प्रतिभागियों से करेंगे संवाद

By Ranjana Pandey

Published on:

Follow Us
Happy Birthday PM Narendra Modi

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

डेस्क।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार को टॉयकैथॉन-2021 के प्रतिभागियों से संवाद करेंगे। 22 से 24 जून तक होने वाले तीन दिवसीय ऑनलाइन टॉयकैथॉन ग्रैंड फिनाले के लिए 1,567 विचारों को शॉर्टलिस्ट किया गया है।

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने मंगलवार को बताया कि प्रधानमंत्री मोदी 24 जून को सुबह 11 बजे टॉयकैथॉन-2021 के प्रतिभागियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत करेंगे। इस मौके पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक भी मौजूद रहेंगे।

टॉयकैथॉन 2021 को संयुक्त रूप से शिक्षा मंत्रालय, महिला और बाल विकास विभाग (डब्ल्यूसीडी) मंत्रालय, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) मंत्रालय, उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी), कपड़ा मंत्रालय, सूचना और प्रसारण मंत्रालय और अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) द्वारा 5 जनवरी को क्राउड-सोर्स इनोवेटिव टॉयज और गेम्स आइडियाज के लिए लॉन्च किया गया था।


देशभर से लगभग 1.2 लाख प्रतिभागियों ने टॉयकैथॉन 2021 के लिए 17000 से अधिक विचारों को पंजीकृत और प्रस्तुत किया, जिनमें से 1567 विचारों को 22 जून से 24 जून तक आयोजित होने वाले तीन दिनों के ऑनलाइन टॉयकैथॉन ग्रैंड फिनाले के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है।

कोविड -19 प्रतिबंधों के कारण, इस ग्रैंड फिनाले में डिजिटल टॉय आइडिया वाली टीमें होंगी, जबकि नॉन-डिजिटल टॉय कॉन्सेप्ट के लिए एक अलग फिजिकल इवेंट आयोजित किया जाएगा।

भारत के घरेलू बाजार के साथ-साथ वैश्विक खिलौना बाजार हमारे विनिर्माण क्षेत्र के लिए एक बड़ा अवसर प्रदान करता है। टॉयकैथॉन-2021 का उद्देश्य भारत में खिलौना उद्योग को बढ़ावा देना है ताकि खिलौना बाजार के व्यापक हिस्से पर कब्जा करने में मदद मिल सके।

Also read- https://khabarsatta.com/cg-news/chhattisgarh-weather-alert-heavy-rain-warning-in-this-division-lightning-may-fall-meteorological-department-issued-rain-warning/

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment

HOME

WhatsApp

Google News

Shorts

Facebook