Toycathon-2021
टॉयकैथन-2021 में बोले PM मोदी- तकनीक भारत की सबसे बड़ी ताकत
—
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए टॉयकैथॉन-2021 के प्रतिभागियों से बात की। इस अवसर पर मोदी ने कहा कि पहले टॉयकैथॅन में 1,500 से अधिक दलों का भाग लेना उज्ज्वल भविष्य, ‘आत्मनिर्भर भारत’ कार्यक्रम को मजबूत करने का संकेत है।
प्रधानमंत्री गुरुवार को टॉयकैथॉन-2021 के प्रतिभागियों से करेंगे संवाद
—
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार को टॉयकैथॉन-2021 के प्रतिभागियों से संवाद करेंगे। 22 से 24 जून तक होने वाले तीन दिवसीय ऑनलाइन टॉयकैथॉन ग्रैंड फिनाले के लिए 1,567 विचारों को शॉर्टलिस्ट किया गया है।