Saturday, April 20, 2024
Homeदेशपेट्रोल-डीजल के भाव बढ़े, इन 7 राज्यों पर पड़ी तगड़ी मार, आपका...

पेट्रोल-डीजल के भाव बढ़े, इन 7 राज्यों पर पड़ी तगड़ी मार, आपका राज्य भी तो नहीं देखें लिस्ट?

लॉकडाउन के दो चरणों में भले ही लोग घरों से कम निकले हों, लेकिन लॉकडाउन 3.0 (Lockdown 3.0) में सरकार ने तमाम छूट दी हैं, जिसकी वजह से बहुत से लोग घरों से निकल रहे हैं। इसी बीच डीजल-पेट्रोल (Diesel Petrol Price) की बढ़ती मांग देखते हुए कुछ राज्यों ने कीमतें बढ़ा (Diesel Petrol Price Hike) दी हैं।

नई दिल्ली : देश में कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन (Lockdown in India) है। लॉकडाउन का पहला और दूसरा चरण खत्म हो चुका है और 4 मई से लॉकडाउन का तीसरा चरण (Lockdown 3.0) शुरू हो चुका है। इस चरण में सरकार ने तमाम तरह की ढील दी हैं, जिसकी वजह से डीजल-पेट्रोल की मांग में पिछले दो लॉकडाउन की तुलना में कुछ बढ़ोतरी हुई है। राज्य भी इस मौके को भुनाने से पीछे नहीं हट रहे हैं और उन्होंने डीजल-पेट्रोल पर टैक्स बढ़ाना (Diesel Petrol Price Hike) शुरू कर दिया है। 3 राज्यों ने पिछले ही महीने के अंत तक टैक्स बढ़ा दिया था, 4 राज्यों में लॉकडाउन 3.0 के बीच में टैक्स बढ़ोतरी का फैसला किया है

लॉकडाउन 3.0 में इन 4 राज्यों ने बढ़ाए दाम
डीजल-पेट्रोल राज्यों की कमाई का अहम जरिया हैं, इसलिए राज्य इस पर टैक्स बढ़ाकर अपने नुकसान की भरपाई कर लेते हैं। 4 मई से लॉकडाउन 3.0 शुरू हुआ है, जिसमें बहुत सी दुकानें और बिजनेश शुरू होने की वजह से डीजल-पेट्रोल की मांग बढ़ी है और इसे देखते हुए कुछ राज्यों में डीजल-पेट्रोल पर टैक्स बढ़ा दिया है। टैक्स बढ़ाने वाले 3 राज्यों में जानिए डीजल-पेट्रोल के भाव

1- दिल्ली: केजरीवाल सरकार ने अपने नुकसान की भरपाई के लिए पेट्रोल की कीमत 1.67 रुपये प्रति लीटर बढ़ा दी है, जबकि डीजल की कीमत 7 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बढ़ा दी है। ये वसूली वैट के जरिए की जा रही है। अब तक पेट्रोल पर 27 फीसदी वैट लगता था और डीजल पर 16.75 फीसदी वैट लगता था। अब दिल्ली सरकार ने डीजल-पेट्रोल दोनों पर ही वैट बढ़ाकर 30 फीसदी कर दिया है। आज 6 मई 2020, बुधवार को दिल्ली में डीजल की कीमत (Diesel Petrol Price in Delhi) 69.39 रुपये प्रति लीटर और पेट्रोल की कीमत 71.26 रुपये लीटर है।

2- तमिलनाडु: डीजल और पेट्रोल की मांग को देखते हुए अपने नुकसान की भरपाई के लिए तमिलनाडु सरकार ने भी कीमतें बढ़ा दी हैं। डीजल की कीमत 3.25 रुपये प्रति लीटर बढ़ा दी गई है, जबकि पेट्रोल की कीमत 2.5 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बढ़ा दी गई है। आज 6 मई 2020, बुधवार को चेन्नै में डीजल की कीमत (Diesel Petrol Price in Tamilnadu) 68.22 रुपये प्रति लीटर और पेट्रोल की कीमत 75.54 रुपये लीटर है।

3- हरियाणा:
 हाल ही में हरियाणा सरकार ने भी डीजल पर 1.1 रुपये प्रति लीटर और पेट्रोल पर 1 रुपये प्रति लीटर टैक्स बढ़ा दिया है। आज 6 मई 2020, बुधवार को चंडीगढ़ में डीजल की कीमत (Diesel Petrol Price in Haryana) 59.30 रुपये प्रति लीटर और पेट्रोल की कीमत 65.82 रुपये लीटर है।

4- पंजाब: दिल्ली और हरियाणा के बाद पंजाब सरकार ने भी डीजल-पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है। पंजाब सरकार ने डीजल पर टैक्स (VAT) 11.8 पर्सेंट से बढ़ाकर 15.15 फीसदी कर दिया है और पेट्रोल पर इसकी दर 20.11 से बढ़ाकर 23.30 फीसदी कर दी है। आज 6 मई 2020, बुधवार को पंजाब में डीजल की कीमत (Diesel Petrol Price in Punjab) 62.56 रुपये प्रति लीटर और पेट्रोल की कीमत 69.99 रुपये लीटर है।

पहले ही पड़ चुकी है इन 3 राज्यों पर मार
इन 3 राज्यों ने लॉकडाउन 3.0 से पहले ही डीजल-पेट्रोल की कीमतें बढ़ा दी थीं। इनमें असम, नागालैंड और मेघालय हैं।

1- असम: एक तरफ पूरे देश में लॉकडाउन की वजह से डीजल-पेट्रोल की मांग कम हुई पड़ी थी, वहीं दूसरी ओर असम (Diesel Petrol Price in Assam) ने इन पर लगने वाला टैक्स बढ़ा दिया। आज 6 मई 2020, बुधवार को गुवाहाटी में डीजल की कीमत 77.46 रुपये लीटर और पेट्रोल की कीमत 79.84 रुपये लीटर है।

2- नागालैंड: राज्य सरकार ने नागालैंड में डीजल (Diesel Petrol Price in Nagaland) पर 5 रुपये प्रति लीटर और पेट्रोल पर 6 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से सेस लगाया गया है। इसके बाद वहां कीमतें बढ़ गई हैं। आज 6 मई 2020, बुधवार को कोहिमा में डीजल की कीमत 68.73 और पेट्रोल की कीमत 77.37 रुपये लीटर है।

3 – मेघालय: असम और नागालैंड के अलावा मेघायल (Diesel Petrol Price in Meghalaya) ने भी लॉकडाउन 3.0 से पहले ही डीजल-पेट्रोल की कीमतें बढ़ा दी थीं। आज 6 मई 2020, बुधवार को शिलॉन्ग में डीजल की कीमत 67.45 और पेट्रोल की कीमत 74.61 रुपये लीटर है।

कैसे तय होते हैं पेट्रोल-डीजल के भाव?
विदेशी मुद्रा दरों के साथ वैश्विक बाजार में क्रूड की कीमतों के आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। तेल कंपनियां रोज सुबह 6 बजे संशोधित दाम जारी करती हैं। लेकिन, 16 मार्च से इक्का-दुक्का शहरों को छोड़ कहीं दाम नहीं बदले हैं।

अपने शहर में आज के भाव ऐसे करें पता
पेट्रोल-डीजल के भाव रोजाना बदलते हैं और सुबह 6 बजे अपडेट हो जाते हैं। पेट्रोल-डीजल का रोज़ का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं (How to check diesel petrol price daily)। इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं

SHUBHAM SHARMA
SHUBHAM SHARMAhttps://shubham.khabarsatta.com
Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News