OLA S1 PRO REVIEW AND COMPLAINT: OLA S1 PRO लेने के बाद से ही गाड़ी लेने वाले ग्राहक बेहद ही परेशान हो रहे है, OLA लगातार ही अपनी सर्विस के बारे में बहुत प्रचार प्रसार करती है। लेकिन OLA की ELECTRIC गाड़ियों की हकीकत आखिर कुछ और ही है। इससे पहले भी आपको OLA के S1 Pro मॉडल के बारे में एक खबर बताई गई थी जिसे आप यहां पढ़ सकते है – यह भी पढ़ें: Ola Electric: 6 दिनों में 600 किलोमीटर चली Ola S1Pro ने तोड़ा दम, सर्विसिंग के नाम पर कस्टमर को कंपनी कर रही परेशान
OLA S1 PRO REVIEW AND COMPLAINT
आज हम एक और OLA S1 PRO Model की बात करेंगे, जिसे खरीदने के बाद से ही ग्राहक सर्विसिंग के लिए लगातर ही परेशानी झेल रहा है, फरवरी में खरीदी गई गाड़ी में लगातार ही कुछ ना कुछ परेशानी आ रही थी और 6 माह बीतते ही गाड़ी पूरी तरह अंतिम यात्रा की तरफ चल पड़ी।
मात्र 6 माह में OLA की OLA S1 Pro मॉडल जिसका गाड़ी नंबर MP 22 ZA 9446 है, 6 माह में गाड़ी का चेचिस अपने आप ही 2 टुकड़ों में बट गया कंपनी में इसकी शिकायत की गई जिसके 1 माह बाद कंपनी ने एक्शन लिया, ग्राहक के घर मे महीने भर गाड़ी खड़ी रही जिसके बाद कंपनी के जबलपुर सर्विस सेंटर में गाड़ी ले जाया गया।
जबलपुर सर्विस सेंटर में गाड़ी जाने के बाद से लगभग 1 माह हो चुका है पर गाड़ी ले जाने के बाद से ही कंपनी ने ग्राहक को गाड़ी के बारे में अपडेट देना बंद कर दिया है, ग्राहक कुछ दिनों के अंतराल में OLA कंपनी को कॉल कर अपनी गाड़ी की जानकारी मांगता है पर उसे कोई जानकारी नहीं मिलती।
ग्राहक का कहना है कि कम से कम ग्राहकों को उनकी गाड़ी के बारे में अपडेट तो दिया जाए पर कंपनी गाड़ी बिकने तक साथ देती है गाड़ी खरीदते ही वह अपने ग्राहकों को भूल जाती है,