Change In Banking System: नियमों में हुआ बड़ा बदलाव, 20 लाख तक की राशि पर दिखाना होगा जमा करना होगा PAN Card और Aadhar Card

By SHUBHAM SHARMA

Published on:

Change In Banking System

अगर आप आज को बैंक में पैसे जमा कराने या निकालने जा रहे है तो यह खबर पहले पढ़ लीजियेगा फिर ही कदम उठाइएगा | 26 मई से बैंक में पैसा जमा और निकालने के नियमों में कुछ बड़े बदलाव किये गए हैं

अगर आप आज बैंक में अपने पैसे जमा कराने या निकालने जा रहे है तो यह खबर आपके बड़े काम की है | 26 मई से बैंक में पैसा अब जमा कराने और निकालने के नियमों में बदलाव कर दिया गए हैं |

अब बैंक में लेन-देन के लिए आपको इन नियमों का पालन करना होगा | नए नियम के मुताबिक अब बैंक या पोस्ट ऑफिस में पैसा जमा करते वक्त आपको पैन (PAN Card) या आधार (Aadhar Card) देना जरूरी हैं |

क्या है नियम
सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेस (CBDT) के द्वारा जारी किये गए नए नियमों के मुताबिक अब बैंक या पोस्ट ऑफिस में 20 लाख रुपये से ज्यादा जमा करने पर आपको पैन कार्ड (Pan Card) या आधार कार्ड (Aadhar Card) उपलब्ध करवाना जरूरी हो गया है.

साथ ही यह नियम पैसा निकालने पर भी लागू होगा. 20 लाख या इससे ज्यादा की नगद निकासी के लिए भी आपको पैन कार्ड या आधार कार्ड देना जरूरी है. सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेज (CBDT) ने इनकम टैक्स (15वां संशोधन) रूल्स, 2022 के तहत नए नियम तैयार किए हैं, जिसकी अधिसूचना 10 मई 2022 की तारीख में जारी हुई थी.

नए नियमों के मुताबिक, एक वित्त वर्ष में बैंक, को-ओपरेटिव बैंक या किसी पोस्ट ऑफिस में एक या एक से अधिक खाते में 20 लाख रुपये जमा करने के लिए पैन कार्ड (Pan Card) या आधार कार्ड (Aadhar Card) देना जरूरी हो गया है. साथ ही एक वित्त वर्ष में बैंक, को-ओपरेटिव बैंक, या पोस्टऑफिस सके 20 लाख रुपये की नगद निकासी पर भी आपको पैन कार्ड या आधार कार्ड उपलब्ध कराना जरूरी हो गया है.

View attached media content

@UIDAI (@UIDAI) 25 May 2022

नए नियमों के मुताबिक, एक वित्त वर्ष में बैंक, को-ओपरेटिव बैंक या किसी पोस्ट ऑफिस में एक या एक से अधिक खाते में 20 लाख रुपये जमा करने के लिए पैन कार्ड (Pan Card) या आधार कार्ड (Aadhar Card) देना जरूरी हो गया है. साथ ही एक वित्त वर्ष में बैंक, को-ओपरेटिव बैंक, या पोस्टऑफिस सके 20 लाख रुपये की नगद निकासी पर भी आपको पैन कार्ड या आधार कार्ड उपलब्ध कराना जरूरी हो गया है.

करंट अकाउंट (Current Account) के नियम
अगर आप बैंक में चालू खाता या करंट अकाउंट (Current Account) खोलना चाह रहे हैं तो इसके लिए भी आपको पैन कार्ड की जरूरत पड़ेगी. वहीं पहले से बैंक अकाउंट में पैन लिंक होने के बाद भी लेनदेन के वक्त आपको इन नियमों का पालन करना होगा.

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Leave a Comment