जन्मदिन: कभी भी फूँककर ना बुझाएं केक में लगी मोमबत्तियां, जानें क्यों

By Ranjana Pandey

Published on:

Follow Us

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

अपने जन्मदिन पर हर कोई खुश होता है क्योंकि उस दिन के लिए साल भर का इंतजार होता है। जन्मदिन एक ऐसा दिन होता है जिसका इंतजार बच्चों से लेकर बड़ों तक को होता है। जन्मदिन के दिन लोग अपने दोस्त और चाहने वालों के साथ मिलकर पार्टी करते हैं। तो कुछ लोग अपने परिवार के साथ मिलकर सेलिब्रेट करते हैं।


केक काटकर करते है जन्मदिन सेलिब्रेट:
जन्मदिन पर अगर इन सब में कुछ समान रहता है तो वो होता है केक। इस खास दिन हर कोई आपके लिए केक लाना नहीं भूलता है। लोग आपकी खुशी को बढ़ाने के लिए केक लाते हैं और आप उन्हें बदले में देते हैं बीमारी। ये जानकर भले ही आपको हैरानी हो रही हो लेकिन ये सच है।


केक पर लगी मोमबत्तियां होती है बिमारियों का कारण:
पश्चिमी संस्कृति के तहत केक पर लगी मोम्बत्ती को ना बुझाओ तो कुछ काम अधूरा रह जाता है, लेकिन क्या आपको इस बात का अंदाजा है कि मुंह से मोमबत्तियां बुझाने से आपके केक पर बैक्टीरिया जमा हो जाता है? तो इस तरह आप अपनों को केक कम बैक्टीरिया अधिक मात्रा में देते हैं।


इसलिए आप अपने इस खास दिन पर केक पर लगी मोमबत्तियां ना बुझाएं। आप मुंह की जगह सावधानी से हाथ के जरिए या किसी अन्य तरीके से भी मोमबत्ती बुझा सकते हैं।

Leave a Comment