सिवनी- विगत 4 मई को भाजपा में शामिल हुए निर्दलीय सिवनी विधायक मूनमुन राय आज 9 मई को जिला भाजपा की अहम बैठक में शामिल हुए।
पचायत प्रवास कार्यक्रम के लिये जिला कार्यालय में हुईं बेठक में जिला प्रभारी रमेश फोपली , सभागीय सघटन मंत्री केशव सिह,जिला भाजपा अध्यक्ष राकेश पाल सिंह, जिला भाजपा उपाध्यक्ष सन्तोष अग्रवाल, सुजीत जैन, महामंत्री प्रेम तिवारी,अशोक तेकाम, जिला पचायत अध्यक्ष मीना बिसेन,बरघाट विधायक कमल मर्सकोले,पूर्व विधायक नरेश दिवाकर सहित जिला सिवनी में नियुक्त नगर व ग्रामीण मण्डल अध्यच व पद अधिकारी शामिल रहे।