सिवनी- जिला मुख्यालय सिवनी के गुरुनानक वार्ड में स्तिथ साहू कबाड़ा में आज लगभग 6 बजे पुलिस को सूचना मिली थी कि यहां सरकारी स्कूलो में अध्यन्तरत विधायर्थियो के अध्यनन के लिये उपलब्ध किताबे बिक्री के लिये आई है।
मिली जानकारी के अनुसार लगभग 4 किवटल किताबे बिक चुकी थी,हालकि घटना की ख़बर मिलते ही जिला शिक्षा कार्यालय में पदस्थ अमला घटना स्थल पहुच गया जहाँ पंचनामा कार्यवाही के बाद किताबो को जप्त कर आगे की जांच की जा रही है।