सिवनी-थल सेना भर्ती रेली की आज से जिला फुटबाल मेदान में आरभ हो गई है।
आज सुबह 9 बजे जिला कलेक्टर गोपालचन्र्द डाँड़ ने अधिकारियों की टीम साथ सेना भर्ती की व्यवस्थाओं का लगातार जायजा लिया ।
मिली जानकारी के अनुसार प्रथम दिवस सिवनी जिले के 3050 अभ्यर्थियों में से लगभग 2200 ने भाग लिया l