सिवनी- विश्व भर में आज 20 मार्च को विश्व गौरैया दिवस ,मनाया जा रहा है,
कभी चितकबरे कलर की यह चिड़िया बहुतायत में पाई जाती थी,लेकिन अब यह विलुप्त होने की कगार पर है,
आइए इस अवसर पर हम सभी गौरैया पक्षी की विलुप्तता पर संकल्प लें कि हमअपने घर की छत पर या आसपास किसी बर्तन में पक्षियों के लिए प्रतिदिन पीने का पानी रखेंगे तथा उनके घरों में चिड़ियों द्वारा बनाये गए घोसलों को तोड़ेंगे नहीं बल्कि उनके रहवास की व्यवस्था करेंगे। विलुप्त होती पक्षी- प्रजातियों,जैसे -गिद्ध,कौआ,गौरैया आदि के संरक्षण एवं संवर्धन के संबंध में आम नागरिकों को जागरूक कर पर्यावरण संतुलन को कायम रखने पर बल देंगे । हम सभी मिट्टी के बर्तनों में पक्षियों के लिए पेयजल रखने की परम्परा की शुरुआत करेंगे।
नगर निगम एवं ग्राम पंचायत के प्रतिनिधियों से निवेदन है कि वे भी अपने स्तर से नागरिकों को जागरूक कर जैव विविधता को संरक्षित कर समृद्ध पर्यावरण के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करें। मीडिया के सम्मानित बन्धुवर निश्चित रूप से इस पुनीत कार्य में पीछे नहीं रहेंगे।
विश्व गौरेया दिवस आज
Published on: