सिवनी- गत 19 मार्च को डूंडा सिवनी पुलिस द्वारा एक विधवा महिला के बच्चो के साथ मारपीट के आरोपियों को गिरफ्तार कर पैदल थाने तक लाया गया।
दरअसल मामला यह था कि महिला ने मारपीट की शिकायत की थी जिसके बाद थाना प्रभारी दिलीप पचेस्वर ने टैगोर वार्ड निवासी शैलेंद्र मगोरे, पप्पू उर्फ पवन मगोरे,सोनू रामनाथ मगोरे, व गोलू मगोरे को गिरफ्तार कर उनके विरद्ध भादवी की धारा 294,323,506,व 34 के तहत मामला कायम कर लिया है।