सिवनी । जिला मुख्यालय में वाहन चालकों को समझाईश और चेतावनी देने के लिये पुलिस कप्तान विवेकराज सिंह अपने अधीनस्थ अमले के साथ आज पुन: सड़कों पर दिखायी दिये। विगत 4 सितंबर से यातायात विभाग व पुलिस विभाग द्वारा यातायात जागरूकता सप्ताह चलाया जा रहा है, जिसके चलते वाहन चालकों को हिदायत दी जा रही है।
विगत दिनों स्थानीय सर्किट हाऊस चौक में पुलिस अधीक्षक विवेकराज सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल प्रसाद खांडेल एवं यातायात प्रभारी मंगल सिंह धुर्वे सहित यातायात विभाग के अमले द्वारा दोपहिया एवं चौपहिया वाहन चालकों को समझाईश दी गई। दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट का उपयोग करने, आवश्यक दस्तावेज साथ में रखने एवं 3 सवारी ना बैठाने की बात बतायी गई। वहीं चौपहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट का उपयोग करने, आवश्यक दस्तावेज रखने सहित वाहनों में काली फिल्म का उपयोग ना करने एवं नंबर प्लेट पर नेम प्लेट का उपयोग ना करने की बात कहने के साथ-साथ नंबर प्लेट पर लिखे हुये नामों को निकलवाया गया।
आज पुन: पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में स्थानीय सर्किट हाऊस एवं छिंदवाड़ा चौक में यातायात जागरूकता सप्ताह के दौरान दोपहिया एवं चौपहिया वाहन चालकों को समझाईश दी गई। नंबर प्लेट पर चौपहिया वाहन चालकों द्वारा लगाये गये मोनो एवं नामों को हटवाकर ऐसा दो बार ना करने की हिदायत भी दी गई। यातायात जागरूकता सप्ताह के पश्चात चालानी कार्यवाही प्रारंभ की