सिवनी- जिला अधिवक्ता संघ सिवनी के वीभन्न पदों हेतु आगामी 12 मार्च 2018 को मतदान होंगे,
निर्वाचन अधिकारी बी आर सिसोदिया ने बताया कि 26 फरवरीं से 28 फरवरीं तक नामांकन फार्म भरे जाएंगे,जिंनकी जाच के बाद पदों के लिये सूची जारी कर मतदान के बाद उसी दिन यानी 12 मार्च को विजयी प्रत्याशी की घोषणा होगी।
12 मार्च को होगा मतदान
Published on: