सिवनी- जिले से जबलपुर रोड एन एच 7 मार्ग के ग्राम समनापुर के पास आज 25 अप्रैल की रात लगभग 8 बजे एक सड़क दुर्घटना में शिक्षक सन्दीप श्रीवास्तव लखनादोन निवासी की मौत हो गई।
मिली जानकरी के अनुसार वे मोटरसाइकिल से जा रहे थे इसी दौरान बस क्रमांक mp – 41p-1090 से उनकी भिंडत हो गई ,घटना इतनी भयानक थी कि सन्दीप की घटना स्थल पर ही मौत हो गई,
समाचार मिलने पर लखनादौन पुलिस मौके पर पहुच गया था।
वाहन दुर्घटना में शिक्षक की मौत
Published on: