सिवनी- जिले से जबलपुर रोड एन एच 7 मार्ग के ग्राम समनापुर के पास आज 25 अप्रैल की रात लगभग 8 बजे एक सड़क दुर्घटना में शिक्षक सन्दीप श्रीवास्तव लखनादोन निवासी की मौत हो गई।
मिली जानकरी के अनुसार वे मोटरसाइकिल से जा रहे थे इसी दौरान बस क्रमांक mp – 41p-1090 से उनकी भिंडत हो गई ,घटना इतनी भयानक थी कि सन्दीप की घटना स्थल पर ही मौत हो गई,
समाचार मिलने पर लखनादौन पुलिस मौके पर पहुच गया था।