सिवनी-नगर के डूंडा सिवनी थाना अंतर्गत लता कुल्हाड़े की रिपोर्ट पर आरोपी जहूर खान के खिलाफ थाना डूंडा सिवनी में महिला संबंधी छेड़छाड़ का अपराध क्रमांक 129/18 धारा 354 354 ए 506 भा द वि कायम किया गया था कायम किया गया था अपराध में करीब एक माह से फरार चल रहे आरोपी जहूर पिता अतीक खान उम्र 35 साल निवासी तिग्गा मोहल्ला शिवनी को आज दिनांक 25 अप्रैल 18 को मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसमें थाना प्रभारी दिलीप पंचेश्वर के नेतृत्व में उपनिरीक्षक राजपूत एवं प्रधान आरक्षक जसवंत सिंह आरक्षक रुपेश एवं विवेक आरक्षक अभिषेक आरक्षक हरि ओम के द्वारा हिकमत अमली से गिरफ्तार किया गया.
---Advertisement---