जिले की आठ में से दो जनपद पंचायत हुई खुले में शौच से मुक्त

By SHUBHAM SHARMA

Published on:

धनौरा एवं केवलारी जनपद पंचायत खुले में शौच से मुक्‍त :-

सिवनी । जिले की आठ में से दो जनपद पंचायत हुई खुले में शौच से मुक्त- स्‍वच्‍छ भारत मिशन, (ग्रामीण) अन्‍तर्गत जनपद पंचायत धनौरा एवं केवलारी खुले में शौच मुक्‍त पंचायत की श्रेणी में शामिल हो गई है, समस्‍त ग्रामीणों ने उत्‍साह एवं उमंग के साथ गौरव यात्रा निकालकर, अपने ग्राम को खुले में खौच मुक्‍त होने का आगाज किया, सभी ने शपथ के माध्‍यम से संक्‍लप लिया कि, स्‍वच्‍छता अभियान को अपनाकर, स्‍वच्‍छ एवं स्‍वस्‍थ जीवन जीने की कला को हम अपनाएंगे, एवं ग्राम को साफ स्‍वच्‍छ रखने के लिए स्‍वयं आगे आकर, जनसमुदाय के लोगो को स्‍वच्‍छता के प्रति जागरूक करने की पहल करेंगे।

 ये किए गए प्रयास :-

सिवनी । श्रीनिधि पिल्‍ल्‍ई-जिला स्‍व्‍च्‍छ भारत प्रेरक, जिला स्‍तरीय एवं जनपद स्‍तरीय टीम के सतत् मॉनिटरिंग, मॉनिंग/ इवनिंग फॉलोअप, स्‍वच्‍छता के सम्‍बंध में नुक्‍कड नाटक, स्‍वच्‍छता रैली एवं अन्‍य के माध्‍यम से विकासखण्‍ड धनौरा में 17000 के लक्ष्‍य के विरूद्ध 17000 नवीन शौचालय का लक्ष्‍य पूर्ण करते हुए साथ ही, 919 टूटे-फूटे शोचालयों को उपयोगी बनाया गया ।  इसी तरह जनपद पंचायत केवलारी में 34720 शौचालयो के लक्ष्‍य के विरूद्ध शत प्रतिशत नवीन शौचालय पूर्ण कर, 1428 टूटे-फूटे शोचालयों को उपयोगी जिला एवं जनपद स्‍तर पर कार्यरत अमले द्वारा संभव किया गया ।

इस प्रकार दो विकासखण्‍ड हुए खुले में शौच से मुक्‍त्‍  :- 

श्री स्‍वरोचिष सोमवंशी, मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा ग्रामीणों को स्‍वच्‍छता के प्रति जागरूक करते हुए बताया कि, स्‍वच्‍छता हमारे जीवन का एक अभिन्‍न हिस्‍सा है, उन्‍होने बताया कि खुले में शोच करने से हमारी शारिरिक, मानसिक, एवं आर्थिक विकास तो अवरूद्ध होता ही है, समाज में हमारी छबि भी धूमिल होती है । हमें मान-सम्‍मान की रक्षा के लिए स्‍वयं शौचालय निर्माण कर उसका सदुपयोग करना, साथ ही सभी जनमानस को खुले में शौच न करने की समझाईश देते हुए  स्‍वच्‍छता का संकल्‍प दिलाया गया ।

31 जुलाई 2018 तक जिले के दो जनपद पंचायत खुले में शोच से मुक्‍त की जावेगी :- 

श्री स्‍वरोचिष सोमवंशी, मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा बताया गया कि, इसी प्रकार जनपद एवं ग्राम पंचायत की टीम के  सहयोग से जनपद पंचायत बरघाट एवं छपारा को आगामी 31 जुलाई2018 तक खुले में शौच से मुक्‍त कर ली जावेगी ।

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Leave a Comment