सिवनी । मुख्यालय के दलसागर चौपाटी में विगत 2 वर्षों से संचालित नेकी की दीवार टीम द्वारा 28 दिसंबर की शाम 4 बजे पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 140 बालक-बालिकाओं को ट्रेक शूट का वितरण किया गया।
मालूम हो कि नगर के समाज सेवियों द्वारा की गई आर्थिक मदद से ट्रेक शूट का निर्माण कराया गया था, जिन्हें मुख्यालय में संचालित विशेष बालक आवासीय छात्रावास एवं सीडब्ल्यूएसएन हॉस्टल में निवासरत बालक-बालिकाओं को नि:शुल्क वितरीत किया गया ताकि वे ठंड से बच सके।
इससे पूर्व भी टीम नेकी की दीवार द्वारा अपनी स्थापना की पहली वर्षगांठ के अवसर पर छात्रावास में निवासरत बालक-बालिकाओं को नयी गर्म जेकेट एवं जूते का वितरण किया गया था। कल चौपाटी में हुये कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एसडीएम सिवनी हर्ष सिंह द्वारा भारत माता की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलित किया गया, जिसके पश्चात उपस्थित जनों को नेकी की दीवार द्वारा किये जा रहे कार्यों की जानकारी कपिल पांडेय द्वारा दी गई। इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में संतोष अग्रवाल बाहुबली, अभिषेक मालू, मनीष कुमार प्रबंधक पंजाब नेशनल बैंक एवं जापानी जैन उपस्थित थे।
अपने संबोधन में एसडीएम हर्ष सिंह ने कहा कि समाज के ऐसे निचले तबको से आने वाले विद्यार्थियों की मदद कर टीम नेकी की दीवार समाज को एक नया संदेश दे रही है जो प्रशंसनीय है।
कार्यक्रम को सफल बनाने में कमलेश डहेरिया, आयुष दंडवते, भोला श्रीवास्तव, रूपेश कोहरू, पी.एल. वर्मा, अभय श्रीवास्तव, प्रद्युम्र चतुर्वेदी, दीनानाथ दंडवते, मिलन पंदे्र, अनुराग डहेरिया, संजू जैन, रामदास ठाकुर, अशोक अकेला, संदीप चौहान सहित टीम के अन्य सदस्यों का विशेष योगदान रहा।