नैनपुर- एक ही क्षत के नीचे पति पत्नि के बीच रिस्तों में कितनी कटवाहट आ गई है की पति ने अपनी पत्नि को लकड़ी जैसा काट डाला घटना बड़ा सवाल लिये समाज़ में है ।
घटना की ख़बर लगते ही एस डी ओ पी पी मरावी,थाना टी आई आर एम दुबे जी बल के साथ घटना स्थल पर है हैरत की बात ये रही की सगे चाचा नवल मर्सकोले को की भतीजी आसमाँ उइके को मार डाला हू देख लो,जब नवल ने इसे मज़ाक समझा किंतु दूसरी बार बोलने पर जब नवल गया तो घटना स्थल पर आसमा मरी पडी थी घटना 7 बजे अलसुबह की है 2 सिर में 2 पसली पर घाव कुल्हाड़ी के पड़ने से मौके पर ही आसमा ने दम तोड़ दिया
आरोपी नरेश शराबी है रात को किसी या सुबह किसी विवाद की खबर दोनों में नही है ना किसी ने सुना फिर घटना का कारणः भी पता नही चला जैसे ही नवल लौटा नरेश मौके से फरार हो गया दोनो पति पत्नी हाल ही में दीपावली से नागपुर से आए है और मायके में रह रहे हैं ससुराल बर टोला पिंडरई का है 3 मासूम बच्चे दोनो को थे जो घटना से अंजान है,
पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच चालू कर दी है आरोपी को पकड़ने दस्तक भी दे रही है चंपा शंकर एम्बुलेन्स से शव को पोस्ट मार्टम हेतु नैनपुर लाया गया है।