New Year 2019 पर BSNL का तोहफा, पूरे साल नहीं होगा एक भी ब्लैकआउट डे
BSNL New Year Offer: बीएसएनएल ने नए साल से पहले अपना न्यू ईयर ऑफर पेश कर दिया है। इस ऑफर के तहत यूजर्स को पूरे साल एक भी ब्लैकआउट डे नहीं मिलेंगे।
नई दिल्ली: नए साल की पूर्व संध्या करीब है और लोग एक दूसरे को नए साल की बधाई देने की योजना बना रहे हैं। लेकिन टेलीकॉम कंपनियों ने 31 दिसंबर और 1 जनवरी को ब्लैकआउट डेज में शामिल किया हुआ है, जिस दिन यूजर्स का कोई भी टैरिफ काम नहीं करता है। इस दिन टेलीकॉम कंपनियां एसएमएस या कॉल पर बिना किसी टैरिफ के चार्ज वसूलती हैं। हालांकि बीएसएनएल ने अपने ग्राहकों को इस साल राहत दी है। कंपनी ने अपने यूजर्स को नए साल का तोहफा देते हुए ब्लैकआउट डेज को हटा दिया है।
टेलीकॉम टॉक की रिपोर्ट के मुताबिक बीएसएनएल ने बताया है कि साल 2019 में कोई भी ब्लैकआउट डेज नहीं होंगे। नए साल पर यूजर्स बिना ब्लैकआउट डेज के एसएमएस पैक के मदद से न्यू ईयर मैसेज भेज सकते हैं। बता दें कि साल 2016 में रिलायंस जियो की एंट्री से पहले तक किसी भी टेलीकॉम ऑपरेटर ने ब्लैकआउट डेज में कोई बदलाव नहीं किया था।
जियो के सस्ते प्लान आने के बाद से टेलीकॉम ऑपरेटर्स ने अपने प्लान और पोर्टफोलियो में बदलाव किया था। बीएसएनएल ने कहा है कि वह न्यू ईयर के मौके पर सभी ब्लैकआउट डेज को हटा रही है, जिससे यूजर्स त्योहारों के मौके पर टैरिफ का लाभ उठा सकें। इसके साथ ही ये ऑफर किसी एक सर्किल के लिए बल्कि सार सर्किल के लिए है।
बीएसएनएल के इस तोहफे के बाद उपभोक्ताओं को अपने किसी भी दोस्ता या रिश्तेदार को मैसेज भेजने के लिए 3 रुपए का स्टैंडर्ड चार्ज नहीं चुकाना होगा, बल्कि यूजर्स अब अपने टैरिफ वाउचर की कीमत में ही न्यू ईयर के मैसेज भेज सकेंगे। गौरतलब है कि इससे पहले बीएसएनएल अपने दो प्लान में 66 फीसदी ज्यादा टॉक टाइम दे रहा है। ये भी बीएसएनएल का न्यू ईयर ऑफर ही है, लेकिन ये ऑफर केवल तेलंगाना और आंध्र प्रदेश सर्किल में ही उपलब्ध है।