सिवनी की राजनीति में दिखने लगी अगली पीढ़ी की चमक

By SHUBHAM SHARMA

Updated on:

सिवनी प्रतिभाओ की भूमि है , खेल से लेकर कला मनोरंजन और फिल्मों तक का यहाँ के लोगो की दस्तक रही है ऐसे में राजनीतिक क्षेत्र में यदि वयोवृद्ध नेता विमला वर्मा , स्व महेश शुक्ल , स्व हरवंश सिंह , ढाल सिंह बिसेन , नरेश दिवाकर को छोड़ दिया जाए तो कोई खास नेता कुछ खास नही कर पाया , इसके बाद दिनेश राय मुनमुन के अलावा दोनों पक्षो के नेता संघर्ष करते ही नजर आए ,

विकास की धीमी रफ्तार और राजैनतिक शून्यता के लिए कुख्यात रहे इस जिले से कई बाहरी नेता अपनी किस्मत आजमा चुके है , ऐसे में राजनीतिक रूप से दोनों पार्टियों में नए कर्णधारो की धमक दिखने लगी है , ये कहना जल्दबाजी होगा कि ये उस नेता की कमी पूरी कर पाएंगे जिसका सपना सिवनी वासी वर्षो से देख रहे है लेकिन वर्तमान परिदृश्य में सिवनी के युवाओं की दिल्ली भोपाल तक आसान पहुंच ने जिले के राजनीतिक पुनरुद्धार को नई आशा प्रदान की है |

जिले की कांग्रेस पार्टी पिछले नगर पालिका अध्यक्ष चुनाव में युवक कांग्रेस के अध्यक्ष आनंद पंजवानी की पत्नी को चुनाव लड़वाकर युवाओ के प्रति अपनी प्राथमिकता पहले ही प्रदर्शित कर चुकी है, वहीं उस चुनावों में भाजपा ने अपने युवा पार्षदों उम्मीदवारों को टिकट देकर युवाओ का पार्टी के प्रति विश्वास बढ़ाया है ,विधानसभा में दोनों ही पक्षो ने अपनी युवा इकाइयों का प्रयोग कार्यक्रम करवाने और भीड़ इकट्ठा करने में किया है ,

ऐसे में अगली पीढ़ी के कुछ चुनिंदा नेता अपना समय स्थानीय राजनीति के साथ साथ हाईकमान की राजनीति में देते आ रहे है, ऐसे नेताओं में भाजपा के युवा मोर्चा राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य पीयूष दुबे प्रदेश उपाध्यक्ष वैभव पँवार , अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश मंत्री सतेंद्र पटवा जैसे नेता है , अभाविप से राजनीति का सफर शुरू करने वाले पीयूष दुबे वर्तमान में युवा मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष पूनम महाजन की टीम में विभिन्न राष्ट्रीय जिम्मेदारियों को निभा रहे है,

पीयूष के द्वारा सामाजिक हितों में वर्षो से किये जा रहे निःशुल्क कोचिंग जैसे कार्यो ने उसे एक नई पहचान दी है राजनैतिक चमक धमक और पोस्टर फ्लेक्स की राजनीति से दूर रहने वाले पीयूष राष्ट्रीय स्तर की ज़िम्मेदारी वाले इकलौते भाजपाई नेता है वहीं भोपाल में छात्रनीति की शुरूआत करने वाले भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष वैभव पँवार आज भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अभिलाष पांडे के साथ कंधा से कंधा मिलाकर चल रहे है ।

बालाघाट सिवनी लोकसभा चुनाव में दर्जनों भाजपा दावेदारों में वैभव का नाम भी शुमार है ,वैभव को भाजपा के प्रदेश महामंत्री वी डी शर्मा का वृहद आशीर्वाद प्राप्त है वही युवा कांग्रेस के देवेंद्र ठाकुर बरघाट विधान सभा के मजबूत नेता के रूप में जाने जा रहें है ,

बरघाट कांग्रेस पहले से ही देवेंद्र ठाकुर के नेतृत्व को स्वीकार कर चुकी है बरघाट विधानसभा चुनाव में भाजपा के गढ़ में सेंधमारी कर परम्परागत पंवारी भाजपाई वोटों को कांग्रेस में शिफ़्ट करवाने के लिए विधायक अर्जुन ककोड़िया भी उनका लोहा मानते है लखनादौन विधानसभा की यदि बात करे तो सतेंद्र पटवा घंसौर से निकलकर अभविप की पूर्ण कालिक छात्र राजनीति के द्वारा प्रान्तमंत्री जैसी महत्वपूर्ण ज़िम्मेदारी का निर्वहन कर रहें है

इन सब के अतिरिक्त भी भाजपा के भावी कर्णधारो में राहुल पांडेय , शुभम राजपूत , आशीष माना ठाकुर ,संदीप उइके , योगेश शिवहरे , स्वर्णिम साहू , सौरभ जैन , विनय राय , प्रशांत पटेल , रवि जंघेला , अंशुल ठाकुर , चक्रेश ठाकुर , सूर्यकांत चतुर्वेदी , अंकित ठाकुर , आयुष ठाकुर का नाम लोगो की जुबान है वही कांग्रेश में सुमित मिश्रा ,प्रवेश भालोटिया , ओम उपाध्याय , ऋषभ ठाकुर , सौरभ ठाकुर , शक्ति जडेजा , तबरेज अली , पराग शर्मा , शेखर जैसवाल, जैसे युवा तुर्क नेताओ को देखा जा रहा है , वैसे इस रिपोर्ट में कई ऐसे नाम भी हो सकते है जिन्हें जगह नही मिली हो उनके लिए ये बता दिया जाए कि ये रिपोर्ट अंडर 30 आयु वर्ग के नेताओ को ध्यान में रखकर बनाई गई है जो इन युवा नेताओं की सामाजिक उत्तरदायित्व और लोगो में प्रभाव का ध्यान रखकर बनाई गई है।

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Leave a Comment