सिवनी- जिले के आदिवासी बाहुल्य विकासखंड मुख्यालय घंसौर में आज प्रात: लगभग 10 बजे मामुली से विवाद पर एक युवक द्वारा दूसरे युवक एवं इसके सहयोगियों ने चाकू गोदकर हत्या कर दी। मामला इतना बढ़ा की घंसौर नगर में तनाव उत्पन्न हो गया और घंसौर अस्पताल में ही मृतक के परिजन ने आरोपी को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग को लेकर जमावड़ा लगा लिया।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार घंसौर नगर के बाजार में आज प्रात: प्रतिदिन की तरह दुकान खोलने के बाद साफ-सफाई का कार्य व्यापारियों द्वारा किया जा रहा था, बाजार में बसंत जैन की कपड़े की दुकान एवं रविंद्र जैन की इलेक्ट्रॉनिक की दुकान अगल-बगल में है। साफ-सफाई के पश्चात दुकान के सामने कचरा इखट्टा करने की बात पर दोनों की बीच विवाद हुआ और रविंद्र जैन ने अपने भांजे अमिताव व नवीन जैन के साथ मिलकर बसंत जैन पिता सुभाष जैन 45 वर्ष को चाकू से गोद दिया।
कपड़ा व्यवसायी बसंत जैन को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घंसौर ले जाया गया, जहां उपस्थित चिकित्सक ने बसंत जैन को मृत घोषित कर दिया। अस्पताल में उपस्थित मृतक के परिजनों ने हो-हल्ला मचाना प्रारंभ कर दिया। घटना की जानकारी लगते ही घंसौर पुलिस बाजार एवं अस्पताल में पहुंची, जहां पर नागरिकों को शांत कराया जाकर उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया गया।