सिवनी-पुलवामा हमले में शहीदों की मदद हेतु सहायक शिक्षक श्री शिवदयाल ऐडे द्वारा स्वप्ररेणा से एक माह का वेतन:- रू 74,000/- (चौहत्तर हजार रूपये) सैनिक कल्याण कोष में जमा किया है पुलवामा हमले में शहीद वीर जवानों के परिजनों की मदद हेतु स्वप्ररेणा से आगे आकर एक माह का वेतन सैनिक कल्याण कोष में जमा किया ।
सहायक शिक्षक श्री शिवदयाल ऐडे, प्राथमिक शाला उलट, संकुल शास0 उच्व0माध्य0 कन्या विद्यालय बरघाट में पदस्थ हैं। जिनके द्वारा अपने एक माह वेतन रू0 74,000/- रूपये चौहत्तर हजार सैनिक कल्याण कोष में जमा किया गया । जिला प्रशासन द्वारा देश की रक्षा में शहीद वीर जवानों की सहायता हेतु आगे आकर एक माह वेतन जमा करने पर प्रशंसा पत्र प्रदान कर श्री शिवदयाल ऐडे के परिवार की उज्जवल भविष्य की कामना की जाती है।
कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह अढ़ायच जिले के पत्रकारों की उपस्थिति में श्री ऐडे को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।