सिवनी – प्रदेश के राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत ने माना है कि सिवनी जिले की मेटेवानी परिवहन जाँच चौकी में सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हैं। इस चौकी में निजि कर्मचारियों के द्वारा काम किये जाने और भ्रष्टाचार की बात राजस्व एवं परिवहन मंत्री ने सिरे से नकार दी। उन्होंने केवलारी विधायक राकेश पाल सिंह के प्रश्न पर विधान सभा में यह जानकारी दी है।
सालों बाद जिले की समस्याओं के संबंध में केवलारी के किसी विधायक के द्वारा पुरजोर तरीके से प्रश्न किया गया है। इसके पहले प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार थी एवं काँग्रेस के केवलारी विधायक रजनीश हरवंश सिंह के द्वारा इस तरह के प्रश्न पूछने से गुरेज ही किया जाता रहा है।
केवलारी विधायक राकेश पाल सिंह के द्वारा यह जानना चाहा गया था कि क्या परिवहन जाँच चौकी मेटेवानी में सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हैं। इसके अलावा उन्होंने यह भी पूछा था कि जाँच चौकी के काउंटर पर प्राईवेट व्यक्ति बैठकर काम करते हैं। उन्होंने यह भी कहा था कि प्राईवेट व्यक्तियों के द्वारा अवैध वसूली की जाती है, जिससे वाहनों की लंबी कतारें यहाँ लग जाती हैं, जिससे वहाँ दुर्घटनाएं घटित होती हैं।
केवलारी के भाजपा विधायक राकेश पाल सिंह ने यह भी कहा कि मेटेवानी की परिवहन जाँच चौकी से कुछ किलोमीटर दूरी पर स्थित महाराष्ट्र प्रदेश की परिवहन जाँच चौकी है, उसमें कभी भी कतारें नहीं लगती हैं। इससे स्पष्ट है कि मेटेवानी जाँच चौकी में भ्रष्टाचार किया जाता है।
विधायक राकेश पाल सिंह ने यह भी कहा कि परिवहन जाँच चौकी के प्रभारी माह में महज दो दिन ही उपस्थित रहते हैं, जिससे जाँच चौकी का सारा का सारा काम उनके अधीनस्थ कर्मचारियों और प्राईवेट लोगों के द्वारा ही किये जाने की शिकायतें मिली हैं।
इसके जवाब में प्रदेश के राजस्व और परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि मेटेवानी चौकी ने सी सी टी वी केमरे नही लगे है।