सिवनी// चर्चा का विषय बने प्रदेश के दो एसपी विगत वर्षा से छिंदवाड़ा और सिवनी जिला असामाजिक तत्वो का गढ बन गया था हर छोटी बडी घटनाओ को लेकर महौल खराब हो जाता था कोई भी धर्म के त्यौहार के समय दंगे होने का डर बना रहेता था अवैध धंधे चर्मसीमा मे थे मगर जब से छिंदवाड़ा का प्रभार एसपी गौरव तिवारी और सिवनी का प्रभार तरूण नायक ने संभाला है तब से जिले मे शांति बनी हुई है सभी धर्मो के त्यौहार शांतिपूर्ण तरीके से निपट गऐ सूत्र बताते है कि छिंदवाड़ा एसपी गौरव तिवारी के स्थानांतरण कि खबर जैसे ही छिंदवाड़ा नगरवासियो को लगी तो उन्होंने एसपी के जाने का विरोध किया नगरवासियो ने बताया कि एसपी तिवारी के रहते नगर मे पूरी तरहा शांति है जिन्होंने ने कभी भेद भाव नही किया सभी वर्ग के लोगो को एक समान समझा हर अमिर और गरीब कि मदद कि और अपराधियो को कडी से कडी सजा दी वही सिवनी जिले के एसपी तरूण नायक भी ऐसे कार्य को पंसद करते है श्री नायक का कहना है कि चाहे कुछ भी करना पडे मगर नगर मे शांति बनी रहे अपराधियो को उनकी करनी कि सजा मिले वही सिवनी नगर कि जनता भी तरूण नायक से बहुत खुश है हो सकता है इनके स्थानांतरण से भी जनता इनके भी जाने का विरोध करे वैसे तो ऐसे अधिकारी हर जिले मे होना चाहिए जो अपराध खत्म करे और सभी व्यक्ति को एक समान समझे ।