धूमा- विगत दिवस आयोजित हुई नवोदय विद्यालय की परीक्षा में हुई बड़ी लापरवाही जिसमे धूमा सहित क्षेत्र के सैकड़ों छात्र छात्रायें नवोदय की परीक्षा में विभागीय लापरवाही के चलते परीक्षा में बैठने से वंचित रह गए और भीषण गर्मी में चिलचिलाती धूप में परेशान होते रहे तीन दिवस बीत जाने के बाद भी कोई कार्यवाही न होने से आक्रोशित अभिभावकों ने आज 24 अप्रैल जिला कलेक्टर की जनसुनवाई में शिकायत की है।
अब देखना होगा कि जनसुनवाई में भी बच्चों के साथ हुई इस घोर लापरवाही पर जिला कलेक्टर क्या कार्यवाही करते हैं या फिर एक और मामला भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाएगा।
दिए गए आवेदन में मनोज पाठक,शिवकुमार साहू,व अमित विश्वकर्मा ने निवेदन किया है बीआरसी खिलाफ कार्यवाही की जाए।
क्या था मामला
नवोदय विद्यालय की परीक्षा से वंचित सैकड़ो छात्र
ऑन ऑफ लाइन के चक्कर मे हुऐ परेशान
अधिकारियों की चूक उज़ागर
सालों से नवोदय विद्यालय परीक्षा की तैयारी करने वाले सैकड़ो नन्हे स्कूली छात्र छात्रोंओ को आज नवोदय विद्यालय की परीक्षा से वंचित रहना पड़ा जहां अधिकारी व कर्मचारी की अनदेखी एवं ऑन लाईन व ऑफ लाईन की गड़बडी का हवाला देते हुए अपना पलड़ा झाड़ रहे है लेकिन बाद में आरोप प्रत्यारोप व प्रशासनिक अधिकारियों की कार्यवाही से क्या जब कि नन्हे जाबांजो को उक्त परीक्षा से वंचित होना पड़ा
सैकड़ो छात्र छात्रा हुऐ वंचित – नवोदय विद्यालय परीक्षा 2017/18 में धूमा सरस्वती शिशु विद्या मंदिर से कुल15छात्रों व मढ़देवरी के 5 छात्र सहित क्षेत्रीय स्कूलों के सैकड़ो छात्र छात्रा परीक्षा हेतु ऑफ लाइन आवेदन 17/11/2017 को धूमा जनशिक्षक करपे के माध्यम से बीआरसी कार्यलय लखनादौन में जमा किया गया जिसके दो माह बाद भी आज दिनांक तक प्रवेश पत्र प्राप्त नही हुऐ ऐसे सैकड़ो छात्र छात्राओं को प्रवेश पत्र न मिलने से वो वंचित रहे जिसमे शिशु मन्दिर धूमा की आकांक्षा यादव, आशना यादव, मीनाक्षी यादव, प्रिंशी साहू, अर्पित यादव, कुलदीप यादव, लकी यादव, हेमन्त गज्जाम, नरेंद्र भगदिया,सिद्धी साहू, अस्वनी मिश्रा,प्रतिभा यादव,शीला परते अक्षय कुमार ,शिवानी राजपूत संकर्षण पाठक प्रिया वर्मन सहित अन्य शासकीय व अशासकीय स्कूली संस्थाओ के सैकड़ो की संख्या में छात्र छात्राओं को प्रवेश पत्र न मिलने से परीक्षा से वंचित रहे बही मढ़देवरी स्कूल के सूरज आरमो, राहुल आरमो, दिलाशा आरमो, मोनिका यादव, जम यादव भी वंचित रहे
उक्त गड़बड़ी का जबाबदार कौन- धूमा क्षेत्र के सैकड़ो की संख्या में छात्रों के भविष्य के साथ हुऐ खिलवाड़ के लिए आखिर जबाबदार कोन स्थानीय मीडिया प्रतिनिधि व अभिभावकों ने जिसकी जानकारी से जिला कलेक्टर सहित शिक्षा विभाग को दी जहां सम्बन्धित लापरबाह अधिकारी पर कार्यवाही की मांग की जिसके कारण आज सैकड़ो बच्चो जबाहर नवोदय विद्यालय की परीक्षा से वंचित रहे सवाल ये उठता है कि लापरबाह अधिकारी व कर्मचारियों पर तो कारवाही सम्भव है पर सैकड़ो स्कूली छात्र के भविष्य का क्या जिनकी छोटी सी लापरवाही के कारण आज धूमा संकुल के हटुआ,धपारा,धाधर खेरी, ख़ुटखमरिया, कोहका, गरघटिया,मढ़देवरी,राठी, चौकी आदि जगह के छात्र परीक्षा से वंचित रहे
परीक्षा से वंचित छात्रों को ढोते रहे पालक – धूमा में वालक हाई स्कूल में 312 एवम कन्या स्कूल में 300 छात्र शामिल हुये जहाँ दो सेन्टरों बनाये गये थे जिनके प्रवेश पत्र न मिलने से जिनके अभिभावकों द्वारा यहां बहा ढोते नजर रहे जो कि खासे परेशान नजर आये
इनका कहना है-
उक्त मामले में शिकायत के आधार पर सम्बंधितो पर कारवाही की जायेगी
जिला कलेक्टर गोपाल चन्द्र डांढ
हमारे पास तक उन विद्यालयों के फॉर्म बीआरसी कार्यलय से नही
पुहुचे है जिनके पुहुचे है उन्हें प्रवेश पत्र जारी किये जा चुके है
प्राचार्य नवोदय विद्यालय कानीवाड़ा
एम एन रा