सिवनी- जिले के कुरई विकासखण्ड के ग्राम परतापुर मुंडारा में आज 23 अप्रैल की सुबह मुखीबिर की सूचना पर वन विकास परियोजना मण्डल बरघाट में पदस्थ अधिकारियों द्वारा टाटा कंपनी के चौपहिया वाहन की चेकिंग की ,
जिसमे लगभग 2 लाख लागत की सागौन परिवहन की जा रही थी,
मौके से वाहन चालक फरार होने में सफल रहा ज्ञात हो ऊक्त वाहन में कोई नम्बर प्लेट भी नही थी।
वन विभाग के अमले द्वारा सागौन व वाहन को जप्त कर अज्ञात आरोपीयो के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।