Seoni 12th Toppers: सिवनी की सना अंजुम खान 12वीं ने बायोलॉजी में 487 अंक के साथ किया टॉप. मध्य प्रदेश में आज 10वीं-12वीं बोर्ड (MP Board Result) परीक्षाओं का बोर्ड रिजल्ट जारी हो गया है. जानकारी के लिए आपको बता दें कि सम्पूर्ण मध्य प्रदेश में कक्षा 10वीं की परीक्षा में 9,92,101 छात्र और कक्षा 12वीं की परीक्षा में 7,48,238 लाख छात्र सम्मिलित हुए थे.
सिवनी जिले की सना अंजुम खान ने 12वीं क्लास में बायोलॉजी सब्जेक्ट में पूरे मध्यप्रदेश में टॉप किया है. सना अंजुम ने सना 487 अंक हासिल कर सिवनी जिले का नाम रोशन किया है. MP Board 12th Result Biology Topper: 12वीं के बायोलॉजी टॉपर की बात करें तो पहले नंबर पर सिवनी की सना अंजुम खान 487 अंक, दुसरे नंबर पर मंडला की परीक्षा राजपूत 486 अंक, तीसरे नंबर पर मंडला के मेहर कुरेशी 485 अंक के साथ Toppers की लिस्ट में अपनी जगह बनाई.