सिवनी के Real Heroes: TI ने Social Media से जुटाया फंड तो कोई जयपुर से मरीजों के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर ले आया

By SHUBHAM SHARMA

Published on:

mahadev-nagotia-ti

सिवनीः देश के साथ साथ प्रदेश और अब प्रदेशों के छोटे छोटे जिले भी कोरोना वायरस की दूसरी लेहर्के प्रकोप में आ चुके है, जहाँ इस कोरोना काल में एक तरफ जीवन रक्षक उपकरणों और दावइयों की कालाबाजारी हो रही है तो ऐसी परिस्तिथि में में कई लोग ऐसे भी सामने आए है, जो कोरोना वायरस की दूसरी लहर और जानलेवा संक्रमण के बावजूद लोगों की मदद के लिए निरंतर आगे बढ़ते दिखाई दे रहे है. अब बात करते है सिवनी जिले के रियल हीरो की कहानियों के बारे में जो लोगों की मदद के लिए आगे आये है

कोरोना काल में जुटाए 71 हजार

सबसे पहले तो बात करते है कोरोना हीरो महादेव नागोतिया की जो कोतवाली थाना प्रभारी हैं, जिन्होंने मरीजों की परेशानी और ऑक्सीजन की कमी दूर करने के लिए सोशल मीडिया (Social Media) पर एक अभियान सा छेड़ रखा है .

सिवनी कोतवाली सोशल मीडिया (Social Media) पर पहल शुरू कर 71 हजार रुपए की राशि जुटाई और उससे ऑक्सीजन जनरेटिंग मशीन (Oxygen Generator Machine), सिलेंडर और एबुलेंस की व्यवस्था में तुरंत ही लगा दिया.इस नेक कार्य के लिए कोतवाली प्रभारी ने पीड़ित मानव सेवा समिति का गठन भी किया. TI की इस पहल में जिलेवासी भी आगे आकर सहयोग कर रहे हैं. 

मुस्लिम समुदाय ने पेश की मिसाल

अब बात करते है सिवनी जिले के कोरोना हीरो मुस्लिम यूनाइटेड फ्रंट के कार्यकर्ताओं के बारे में सिवनी जिले में कोरोना वायरस (Corona Virus) से पीड़ित मरीजों को ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी लगातार ही हो रही थी, जिससे निजात दिलाने के लिए सिवनी जिले के मुस्लिम समुदाय ने एक बहुत बड़ी मिसाल पेश की.

यहां मुस्लिम यूनाइटेड फ्रंट के कार्यकर्ता ने कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों की परेशानी देख PPE किट पहन सभी के लिए मेडिकल संसाधनों को जुटाने में तभी से लगातार लगे हुए हैं. समाजसेवी मोहसिन अली बताते हैं कि सबसे पहले शुरुवाती समय में ही उन्होंने लोगों की सहायता से 10-12 सिलेंडर कलेक्ट कर गंभीर बीमारी से जूझ मरीजों को बचाया. 

ऑक्सीजन की कमी देख जयपुर से खरीदे सिलेंडर

सिवनी जिले में ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी बढ़ने लगी थी, जिसे दूर करने के लिए मुस्लिम यूनाइटेड फ्रंट के कार्यकर्ता ने जयपुर से 120 सिलेंडर खरीदने का फैसला किया था. और फिर जयपुर जाकर ऑक्सीजन सिलिंडर लाये गए जैसे ही सिलेंडरों की खेप मस्जिद चौक पर पहुंची, मरीज के परिजनों के चेहरों पर रौनक आ गई.

मोहसिन ने बताया कि वे पिछले 15 दिनों में 1000 से ज्यादा लोगों को ऑक्सीजन पहुंचा कर उनकी मदद कर चुके हैं. उनके इस काम को देख सिवनी जिले के सभी लोगों द्वारा उनकी प्रशंसा की जा रही है. 

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Leave a Comment