सिवनी : श्रीमद भागवत कथा का आयोजन, भव्य शोभायात्रा के साथ पहुचेंगे आचार्य महामंडलेश्वर दण्डी स्वामी श्री प्रज्ञानानंद सरस्वती जी महाराज

By SHUBHAM SHARMA

Published on:

सिवनी- श्रीमद भागवत कथा स्थल तक वाहन रैली, भव्य शोभायात्रा के साथ पहुचेंगे आचार्य महामंडलेश्वर दण्डी स्वामी श्री प्रज्ञानानंद सरस्वती जी महाराज।

उल्लेखनीय है कि 29 दिसम्बर से छिन्दवाड़ा रोड़ स्थित हाउसिंग बोर्ड कालोनी में श्रीमद भागवत ज्ञान यज्ञ महोत्सव प्रारम्भ हो रहा है इस हेतु आयोजक पंडित विकास तिवारी सोनू महाराज बताया कि आयोजन हेतु सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गयी है

हाउसिंग बोर्ड कालोनी प्रवेश द्वार के समीप ही भव्य वाटरप्रूफ पंडाल तैयार किया गया है मंच प्रभारी हीरालाल कुल्हाड़े द्वारा आकर्षक साज-सज्जा के साथ व्यास पीठ गादी को सजाया गया है, कथा व्यास के रूप में द्विपीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य ब्रम्हलीन पूज्यपाद स्वामी स्वरूपनानंद सरस्वती जी महाराज के परम स्नेही दण्डी सन्यासी शिष्य अनंत श्री विभूषित आचार्य महामंडलेश्वर पूज्य दण्डी स्वामी प्रज्ञानानंद सरस्वती जी महाराज सुशोभित रहेंगे।

लंबे अंतराल के बाद सिवनी वासियो को पूज्य गुरुदेव के श्री मुख से श्रीमद भागवत कथा श्रवण करने का सुअवसर प्राप्त हो रहा है।

कथा प्रारम्भ वाले दिन गुरुवार 29 दिसंबर को दोपहर 01 बजे पूज्य स्वामी जी का जबलपुर बायपास से नगर प्रवेश होगा यहाँ राजेश त्रिवेदी और अजय मिश्रा जी महाराज जी की अगुवानी करेंगे, और वाहन रैली प्रारम्भ होगी।

जो दुर्गा चौक स्थित श्री माता राजराजेश्वरी मंदिर पहुँचेगी, यहाँ नगर की सर्वाधिक क्रियाशील संस्था श्री माता राजराजेश्वरी ट्रस्ट की अगुवानी में स्वामी प्रज्ञानानंद जी का भव्य स्वागत तथा पादुका पूजन किया जावेगा।

मातारानी की आरती पूजन के उपरांत यहाँ से श्रीमद भागवत जी की जल कलश शोभायात्रा प्रारम्भ होगी, शोभायात्रा में ध्वजधारी अश्वारोही शोभायात्रा का मार्ग प्रशस्त करते हुए सबसे आगे रहेंगे, भगवान राधे कृष्ण झांकी और रथ में श्री भागवत जी लिए हुए भागवत ज्ञान यज्ञ के मुख्य यजमान पंडित बलराम तिवारी श्री मति मालती तिवारी जी सवार रहेंगे, नगर का प्रसिद्ध यश ब्रास बैंड अपनी विशेष प्रस्तुतियों के साथ शोभायात्रा में शामिल रहेगा, बड़ी संख्या में कलशधारी महिलाएं औरभक्तों का समहू शामिल होगा,पूज्य गुरुदेव प्रज्ञानानंद जी महाराज विशेष तौर पर तैयार किये गए आकर्षक रथ में विराजित हो भक्तों को दर्शन देते हुए शोभायात्रा में शामिल रहेंगे।

चीकू सक्सेना, पार्षद गोलू सक्सेना के मार्गदर्शन में शोभायात्रा कथा स्थल की ओर आगे बढ़ेगी, शोभायात्रा के सम्पूर्ण मार्ग में अतुल मोदी के मार्गदर्शन में पुष्प वर्षा होगी, जगह जगह में शोभायात्रा का स्वागत होगा, शोभायात्रा ढिमरी मोहोल्ला होते हुए महावीर मढिया, गणेश मंदिर छिन्दवाड़ा चौक होते हुए फिल्टर चौक से कथा स्थल हाउसिंग बोर्ड कालोनी पहुँचेगी।

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Leave a Comment