सिवनी : किल कोरोना अभियान तहत प्रत्येक घर पहुंच रहा है सर्वे दल

By SHUBHAM SHARMA

Updated on:

corona update in india

सिवनी : प्रदेशव्यापी किल कोरोना अभियान का संचालन 1 जुलाई से 15 जुलाई तक सम्पूर्ण जिले में किया जा रहा है। इस अभियान तहत सर्वेदलों का का गठन कर जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के प्रत्येक घर का सर्वे का कार्य कर कोरोना संदिग्ध व्यक्तियों का चिन्हांकन तथा उनके नमूने लेकर जाँच किए जाने का कार्य किया जा रहा है साथ ही वेक्टरजनित मलेरिया, डेंगू व चिकनगुनिया की भी जाँच की जा रही है।

अभियान की कार्ययोजना
कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग के निर्देश में किल कोरोना अभियान तहत कुल 306 दलों का गठन किया गया है तथा 78 सुपरवाईजर की निुयक्ति की गई है। जिसमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता तथा एएनएम, एमपीएचडब्ल्यू तथा एलएचवी को शामिल किया गया है।

उक्त दल 1 से 15 जुलाई की अवधि में जिले के 2 लाख 93 हजार 822 परिवारों के 14 लाख 40 हजार 471 सदस्यों की घर-घर जाकर स्क्रीनिंग करेगा तथा सर्दी, खासी, जुकाम एवं बुखार के रोगियों की लक्षण के आधार पर पहचान कर उनकी कोविड-19 की जाँच की जाएगी। इसी तरह दल द्वारा मलेरिया, डेंगू की संदिग्धों की जांच कर उनका रोगापचार किया जा रहा है। 

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Leave a Comment