सिवनीः भगवामय हुआ सिवनी शहर, जयश्रीराम के नारो के साथ, हिंदू नव वर्ष पर लहराया भगवा ध्वज

By SHUBHAM SHARMA

Published on:

Hindu-Nav-Varsh-Rally

सिवनी । जिला मुख्यालय पर शनिवार को चैत्र शुक्ल प्रतिपदा व हिंदू नव वर्ष के शुभारंभ पर वाहन रैली निकाली गई, जिसमें राम भक्तों ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया।

युवा हिंदू उत्सव समिति, सकल हिंदू समाज व सभी हिंदू संगठनों के सामूहिक प्रयास से निकाली गई रैली में महिलाएं व पुरुष केशरिया ध्वज थाम कर निकले, जिससे शहर की मुख्य सड़कों में हर तरफ केशरिया भगवा ध्वज लहराता दिखाई दिया।

भक्तों का रैला जय श्रीराम का घोष करते हुए मुख्य सड़कों से निकला

नगरीय क्षेत्र स्थित मिशन स्कूल मैदान से वाहन रैली प्रारंभ की गई, जो शहर के विभिन्न मार्गाे बरघाट नाका, काली चौक, शुक्रवारी चौक, नेहरू रोड, दुर्गा चौक मंदिर, से मठ तालाब, छिंदवाडा चौक, महावीर मढ़िया, शकर मंदिया, नगर पालिका, बस स्टैंड, पोस्ट आफिस, भैरोगंज, स्टेडियम, बड़ी पुलिस लाइन, ज्यास्त नाका, पाल पेट्रोल पंप से होते हुए बड़े मिशन स्कूल पहुंची।

छिंदवाड़ा चौक में रैली में शामिल भक्तों पर पुष्प वर्षा

छिंदवाड़ा चौक में रैली में शामिल भक्तों पर फूलों की बारिश कर स्वागत किया गया। जगह-जगह इसी तरह वाहन रैली का भव्य स्वागत किया गया और वाहन रैली वापस मिशन स्कूल मैदान पर पहुंची जहां रैली का समापन किया गया।

रैली में शामिल महिलाएं व पुरुष केसरिया पगड़ी लगाए नजर आए। केशरिया परिधान में पहुंचे लोगों ने रैली को भव्य बना दिया। रैली में सभी जनप्रतिनिधियों ने भी हिस्सा लिया। चैत्र नवरात्र व हिंदू नव वर्ष को देखते हुए पूरे शहर को भगवा झंडा, स्वागत गेट, तोरण व आकर्षक लाइटिंग से सजाया गया है।

गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के कारण बीते दो साल से श्रद्धालु हिंदू नववर्ष व चैत्र नवरात्र उत्साह के साथ नहीं मना पा रहे थे। कोरोना की बंदिश समाप्त होने के बाद श्रद्धालुओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। मंदिरों में भी सुबह से भक्तों की भारी भीड़ नजर आई।

देवी मां का जल अर्पित करने मंदिरों में श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला सुबह से प्रारंभ हो गया। वहीं मंदिरों में मनोकामना ज्योति कलश स्थापना करने में पुजारी व भक्त दिनभर व्यस्त नजर आए।

इस दौरान वाहन रैली मार्ग पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक ने स्वयं रैली मार्ग का जायजा लिया।

रैली के दौरान यात्री बसों व अन्य वाहनों का आवागमन सुगम बनाए रखने शहर के बाहर बायपास मार्ग से वाहनों का संचालन कराया। रैली को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने शनिवार दोपहर 12 बजे से शाम 6 बजे तक भारी वाहनों का शहर में प्रवेश पूरी तरह बंद कर दिया।

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Leave a Comment