Home » सिवनी » Seoni Police Seized Drugs: ड्रग्स की चपेट में सिवनी, 5 ग्राम MD के साथ हाकिम और तोसीम गिरफ्तार

Seoni Police Seized Drugs: ड्रग्स की चपेट में सिवनी, 5 ग्राम MD के साथ हाकिम और तोसीम गिरफ्तार

By SHUBHAM SHARMA

Published on:

Follow Us
Seoni Police Seized Drugs

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

सिवनी (Seoni News) Seoni Police Seized Drugs: कोतवाली पुलिस सिवनी ने मादक पदार्थ के व्यापार पर कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से पांच ग्राम MD पाउडर बरामद किया गया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग मादक पदार्थ (Drugs) बेचने का काम कर रहे थे। इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर नागपुर रोड पर जोड़ा पुल के पास दो पहिया वाहन में सवार दो लोगों को पकड़ा।

पूछताछ के दौरान उनके पास से पांच ग्राम MD पाउडर, दो मोबाइल और वेट मशीन मिली। आरोपियों ने बताया कि उन्हें नागपुर में किसी अज्ञात व्यक्ति से यह पाउडर मिला है, जिसे वे बेचने के लिए घूम रहे थे।

पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है और यह पता लगाया जा रहा है कि शहर में इस गोरखधंधे में कोई और तो शामिल नहीं है।

गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से शहर में मादक पदार्थ का व्यापार फल-फूल रहा है।

View this post on Instagram

A post shared by Khabar Satta (@khabarsatta)

Seoni Police Seized Drugs: आरोपी के खिलाफ दर्ज हैं, 13 आपराधिक प्रकरण

कोतवाली टीआई सतीश तिवारी ने बताया कि सिवनी के सूफी नगर निवासी हाकिम खान पिता सैयद जमील खान (25) और दूसरा शेख तोसीम खान पिता शेख हनीफ को पकड़ा गया है।

आरोपी हाकिम के खिलाफ 13 आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। मादक पदार्थ के अलावा, आबकारी और आर्म्स एक्ट सहित हत्या के प्रयास के मामले भी दर्ज हैं। वह वर्ष 2021 में जिला बदर भी हो चुका है। दूसरे आरोपी शेख तौसीम पर तीन प्रकरण कायम हैं।

दोनों पर धारा 8/22 एनडीपीएसएक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विचारणा में लिया गया है। इस मामले का खुलासा करने में टीआई सतीश तिवारी, एसआई दिलीप पंचेश्वर, प्रधान आरक्षक रामअवतार डहेरिया, आरक्षक अमित रघुवंशी, निलेश राजपूत, इरफान खान, शिवम, अभिषेक डहेरिया, महेन्द्र पटेल, मुकेश चौरिया, विशाल भांगरे, अजय मिश्रा, बरखा बैस भूमिका रहे।

SHUBHAM SHARMA

Khabar Satta:- Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment

HOME

WhatsApp

Google News

Shorts

Facebook