सिवनी: आसमानी बिजली ने बहन की लेली जान, भाई को छाता देकर घर लौट रही थी घर; बिजली गिरने से मौत

By SHUBHAM SHARMA

Published on:

seoni-bijli-se-maut

सिवनी। लखनादौन तहसील के आदेगांव थाना अंतर्गत ढाना गांव में मवेशी (बैल) को चराने खेत गए भाई को बारिश से बचने के लिए छाता देकर साइकिल से घर लौट रही किशोरी शिवकुमारी पुत्री चंदरलाल ककोड़िया (13) की 16 फरवरी मंगलवार सुबह आसमानी बिजली गिरने से मौके पर मौत हो गई।

मृतका का शव पीएम के बाद स्वजनों को सौंप दिया गया हैं। थाना प्रभारी पटले ने बताया कि मृतका पर आसमानी बिजली गिरते उसके भाई ने देखकर इसकी सूचना स्वजनों व पुलिस को दी। आसमानी बिजली से किशोरी के बाल व शरीर में पहने पकड़े बुरी तरह झुलस गए।

मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद शव पीएम के लिए भेजा। मर्ग कायम कर प्रकरण में विस्तृत जांच की जा रही है। प्राकृतिक आपदा से हुई जनहानि पर पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता दिलाने प्रकरण तैयार कर आगे की कार्रवाई की जा रही हैं।

भाई शिवकुमार को छाता देकर शिवकुमारी साइकिल से वापस घर लौट रही थी। इसी दरम्यान बीच रास्ते में गरज-चमक के साथ आसमानी बिजली किशोरी पर गिर गई, जिससे मौके पर शिवकुमारी की मौत हो गई।

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Related Post

Leave a Comment