सिवनी: सिवनी का श्री पिप्लेश्वर हनुमान मंदिर बना चर्चा का विषय: मंदिर के सामने पोस्टर चिपकाकर सार्वजनिक किया चंदे हिसाब: – सिवनी जिला मुख्यालय के तिलक वार्ड में रेलवे स्टेशन के पास स्थित श्री पिप्लेश्वर हनुमान मंदिर कुछ दिनों से चर्चा का विषय बना हुआ है.
धार्मिक कार्य करना जिसके लिए लोगों से चंदा लेना यह एक प्रकार से प्राचीन परंपरा बन गयी है. श्री पिप्लेश्वर हनुमान मंदिर समिति भी इसी तरफ से धार्मिक आयोजन कराती है और लोगों से इस आयोजन के लिए चंदा भी लेती है. लेकिन इस वर्ष हनुमान जयंती के आयोजन के लिए हुए चंदे का बाद से ही श्री पिप्लेश्वर हनुमान मंदिर समिति चर्चा का विषय बनी हुई है.
श्री पिप्लेश्वर हनुमान मंदिर समिति के चर्चा का विषय बनने की मुख्य वजह हनुमान जयंती के उपलक्ष्य पर धार्मिक आयोजन के लिए हुए चंदा एकत्रित करना है. क्योंकि श्री पिप्लेश्वर हनुमान मंदिर समिति द्वारा हनुमान जयंती के कार्यक्रम के तुरंत बाद ही मंदिर परिसर के सामने सार्वजनिक रूप से चंदे का हिसाब एक पाम्पलेट में छपवाकर चस्पा कराया गया है.
आम जनों से लेकर सोशल मीडिया तक श्री पिप्लेश्वर हनुमान मंदिर सिवनी चर्चा का विषय बना हुआ है कि श्री पिप्लेश्वर हनुमान मंदिर समिति द्वारा जो चंदा लेने के बाद हिसाब सार्वजनिक किया गया है वह अत्यधिक सराहनीय है. इतना ही नहीं लोगों ने सोशल मीडिया पर इतना तक लिखा दिया कि श्री पिप्लेश्वर हनुमान मंदिर समिति से अन्य मंदिर समितियों को सीख लेनी चाहिए.
तिलक वार्ड में रेवले स्टेशन के पास है श्री पिप्लेश्वर हनुमान मंदिर
श्री पिप्लेश्वर हनुमान मंदिर तिलक वार्ड में रेलवे स्टेशन के पास स्थित है. वर्षों से इस हनुमान मंदिर में अनेकों आयोजन किये जाते है. श्री पिप्लेश्वर हनुमान मंदिर समिति का मुख्य उद्देश्य समाज की सेवा और धार्मिक कार्यों को सम्पन्न करना है। समिति ने अपने संकल्प के अनुसार निरंतर प्रयास किया है कि धार्मिक और सामाजिक कार्यों में लोगों को सम्मिलित किया जाए और सभी को समान रूप से भागीदार बनाया जाए।