सिवनी। मध्यप्रदेश के सिवनी जिले के विकासखंड कुरई क्षेत्र में आज शनिवार सुबह सावंगी गांव में अपने स्कूल के लिए घर से निकली 6 वर्षीय पांचवी की छात्रा के ऊपर कुत्तों के एक झुंड ने हमला बोल दिया.
कुत्तों के इस झुंड में लगभग 10 से 12 कुत्ते बताए जा रहे है. कुत्तों ने कक्षा 5वीं की इस मासूम के सर की चमड़ी को बुरी तरह उधेड़ दिया है. इसके साथ ही बालिका बुरी तरह लहूलुहान हो गई . परिजनों ने उपचारार्थ कुरई अस्पताल लेकर पहुंचे जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से जख्मी बालिका को परिजन नागपुर ले गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव सावंगी निवासी कक्षा पहली की छात्रा श्रद्धा पिता राजू बरकड़े (6) शनिवार को प्रतिदिन की तरह पढ़ाई करने गांव के समीप स्कूल जा रही थी गांव के सभी बच्चों के साथ स्कूल जाने वाली छात्रा आज किसी कारणवश लेट हो गई थी।
जब वह घर से अकेली स्कूल जा रही थी तभी गांव के 10-12 आवारा कुत्ते श्रद्धा के ऊपर झूम गए। कुत्तों के हमले से बचने के लिए बालिका ने दौड़ लगा दी। लेकिन कुत्तों ने पैरों में काटना शुरू कर दिया।
जिससे बालिका जमीन में गिर गई बालिका के सिर में कुत्तों के काटने व नोंचने से सिर के बाल व चमड़ी उखड़ गए। वहीं बालिका के कान-नाक-पैर में भी कई गहरे जख्म हो गए।
चीख सुनकर दौड़े लोग
आवारा कुत्तों ने बालिका को कुछ दूर तक घसीटा। वहीं बालिका के जोर-जोर से चीखने की आवाज सुनकर लोग जब वहां पहुंचे तो 10-12 कुत्तों से घिरी लहूलुहान बालिका को देख हतप्रभ रह गए। कुत्तों को किसी तरह से लोगों ने भगाया तथा गंभीर रूप से जख्मी लहूलुहान बालिका को उपचार के लिए कुरई अस्पताल लेकर पहुंचे।
मछली चिकन के टुकड़े खाते हैं कुत्ते –
ग्रामीणों ने बताया कि गांव के पास के नाले के पास कुछ लोग मछली चिकन मांस की बिक्री करते हैं तथा मांस के टुकड़े वही फेंक देते हैं जिसे गांव के आवारा कुत्ते खाते हैं। कुत्ते के मुंह में मांस का स्वाद लग जाने के बाद ग्रामीणों द्वारा बताई गई है। वही ग्रामीणों ने बताया कि गांव के कुत्ते काफी हिंसक हो गए हैं।
इस मामले की शिकायत पूर्व में भी जनप्रतिनिधियों से की गई थी लेकिन इस और किसी ने ध्यान नहीं दिया। वही ग्रामीणों ने बताया कि इससे पहले भी गांव के कुछ बच्चों को कुत्तों ने काट लिया था।
तस्वीरें आपको विचलित कर सकती है
Post by @khabarsattaView on Threads