Seoni के खास मुद्दों पर Rashtrabaan के संपादक Sanjay Baghel से खास बातचीत: संजय बघेल राष्ट्रबाण के संपादक है. आज 08 जुलाई को सिवनी जिले से जुड़े खास मुद्दों पर बातचीत के लिए संजय बघेल को खबर सत्ता के स्टूडियो में आमंत्रित किया गया था.
सिवनी से जुड़े अनेकों मुद्दों पर खबर सत्ता टीम के साथी प्रशांत भगत द्वारा एक विडियो इंटरव्यू में बातचीत की गयी थी. प्रशांत द्वारा संजय बघेल से सभी मुद्दों पर खुलकर बात की गयी. इसी बीच एक मुद्दा ऐसा था जो सिवनी जिले के युवाओं से जुदा हुआ था. उस पर सजाय बघेल का जवाब सुनकर सभी हतप्रभ रह गए थे.
किन्तु जब संजय बघेल के जवाब पर ध्यान दिया गया तो समझ आया कि आखिर संजय बघेल ने क्यों सिवनी के युवाओं को मुर्दा क्यों कहा. आपके लिए पूरा वीडियो नीचे उपलब्ध है.
संजय बघेल ने सिवनी जिले की राजनीति पर किये गए सवालों के जवाब एक अलग ही अंदाज में पोल खोल तरीके से दिए. देखें पूरा वीडियो