पेंच टाइगर रिजर्व में 6 माह की मादा शावक की मौत

By SHUBHAM SHARMA

Updated on:

पेंच टाइगर रिजर्व में 6 माह की मादा शावक की मौत

सिवनीपेंच टाइगर रिजर्व (Pench Tiger Reserve) के घाटकोहका बफर क्षेत्र में गश्ती के दौरान मादा शावक का शव गुस्र्वार सुबह वन अमले को मिला. प्राप्त पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट से पता चला कि मादा शावक की मौत की वजह ताकतवर नर बाघ से संघर्ष में हुई है फील्ड डायरेक्टर विक्रम सिंह परिहार (Vikram Singh Parihar) ने बताया कि मृत मादा शावक की उम्र करीब 6 माह होगी

चीतल पकाकर खाने पर, हुआ मामला दर्ज(Opens in a new browser tab)

टूटी मिली मादा बाघ शावक की श्वास नली शव परीक्षण में मादा बाघ शावक की श्वास नली टूटी पाई गई है. शरीर के जरूरी अंग पंजे, नाखून, दांत सुरक्षित पाए गए हैं. मौके पर मादा शावक के शिकार की कोई संभावना नजर नहीं आई है.

……जब रसोई में पहुँचा तेंदुआ । देखे क्या हुआ(Opens in a new browser tab)

घाटकोहका बफर परिक्षेत्र की टिकाड़ी बीट के कक्ष क्रमांक आरएफ 379 में मादा बाघ शावक का शव 21 मई की सुबह करीब 8.30 बजे गश्ती दल को मिला है। पिछले कुछ दिनों से क्षेत्र में बाघिन का मूवमेंट शावकों के साथ बना हुआ है। इसके अलावा एक नर बाघ भी क्षेत्र में सक्रिय है।

घर में तलाशी के दौरान 35 नग सागौन की चिरान जप्त(Opens in a new browser tab)

वन्यप्राणी पशु चिकित्सक डॉक्टर अखिलेश मिश्रा, फील्ड डायरेक्टर विक्रम सिंह परिहार, डिप्टी डायरेक्टर एमबी सिरसैया, एनटीसीए प्रतिनिधि एलके वासनिक व अधिकारियों की मौजूदगी में पीएम के बाद बाघ शावक का शव जला दिया गया है। शावक का विसरा सेंपल जांच के लिए एकत्रित किए गए हैं।

2018-19 में पेंच टाइगर रिजर्व पहुँचे 88 हजार 683 पर्यटक, जिसमे विदेशी पर्यटको की संख्या 79000 पार(Opens in a new browser tab)

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Leave a Comment