Seoni New Bus Stand: नगर मुख्यायल में हाउसिंग बोर्ड की पुर्न घनत्वीकरण योजना अंदरगत वर्तमान में स्थित नपा के स्वामित्व वाले प्राइवेट बस स्टैंड के पीछे जेल विभाग की 4 एकड़ जमीन पर नवीन बस टर्मिनल निर्माण के लिए तेंदूखेड़ा की कंपनी वंशिका कन्सट्रक्शन के साथ बोर्ड ने एग्रीमेंट कर लिया है.
जल्द ही यहां लगभग 5 करोड़ की लागत से बस टर्मिनल इमारत निर्मित होने लगेगी, लेकिन नगर विस्तार व क्षेत्रीय बस स्टेण्डों की वर्षों से मांग कर रहे नगर के युवाओं व जागरूक नागरिको ने इस टर्मिनल को रेलवे स्टेशन नागपुर रोड के समीप बीज निगम की भूमि पर निर्माण करने की मांग आरंभ कर दी है।
बीज निगम की भूमि – नया यातायात का केंद्र
इस मुहिम से जुड़े युवाओं के अनुसार बीज निगम के पास 40 हेक्टेयर से ज्यादा जमीन है, इसमें कुछ हेक्टेयर भूमि में क्षेत्रीय बस स्टेण्ड बनाया जा सकता है।
जिस भूमि पर निर्माण की चर्चा है, वहां से नागपुर, जबलपुर, छिंदवाड़ा, मंडला, बालाघाट जैसे नगरों को जोड़ने वाले मार्ग उपलब्ध हैं, इस स्टेण्ड से नागपुर, जबलपुर, इंदौर , भोपाल, रीवा, सतना, सागर, रायपुर, शहडोल, इलाहाबाद जैसे नगरों की ओर चल रही बसों को संचालित किया जा सकता है।
Seoni New Bus Stand की नवीन व्यवस्था – सबसे बेहतरीन समाधान
इस नवीन व्यवस्था में वर्तमान में चल रहे तीन बस स्टेण्ड से केवलारी, घंसौर, छपारा, कुरई, धनौरा, चौरई, बंडोल, लखनादौन, आदेगांव, कहानी, बरघाट, कान्हीवाड़ा, पलारी, भीमगढ़, ऊगली सहित अन्य विकासखंड व ग्रामीण मुख्यालय तक चलने वाली बसों को यथावत संचालित किया जा सकता है.
जिससे ग्रामीण अंचलों से आने वाले किसानों, चिल्लर व्यापारियों, ग्राहकों को सरकारी कार्यालयों, न्यायालयों व बुधवारी नेहरु रोड जैसे व्यापारिक इलाकों में जाने के लिए कोई असुविधा नहीं होगी।
इस टर्मिनल से बसों का संचालन होने से नगर के एक मात्र मुख्य मार्ग जी एन रोड पर यातायात का दबाव आधे से भी कम हो जाएगा, विभिन्न धर्मो के पर्वों के दौरान नगर में बसों के प्रवेश को बंद कर इस नवीन स्थल से सभी मार्गों तक बस चलाने का विकल्प भी जिला व पुलिस प्रशासन के पास उपलब्ध होगा।
पहले ही यहां रेलवे स्टेशन चल रहा है, समीप ही थोक सब्जी मंडी है, सुझाये जा रहे स्थल से बुधवारी, नेहरु रोड, पुराने…. बस स्टेण्डों की दूरी भी लगभग 1 किमी है। इससे नगर का थोक व चिल्लर व्यापार भी प्रभावित नहीं होगा।
विगत एक सप्ताह से नवीन बस टर्मिनल के स्थान परिवर्तन को लेकर नगर के कुछ जागरूक युवाओं व दलों के नेताओं ने जिला कलेक्टर क्षितिज सिंघल से मुलाकात कर उनसे नागपुर रोड बीज निगम की भूमि पर नवीन टर्मिनल निर्माण पर विचार कर आवयश्क कार्यावाही करने का अनुरोध किया था, जिसके बाद जिला प्रशासन सक्रिय हो गया है।
महत्त्वपूर्ण बैठक आज
नगर के प्राइवेट बस स्टैंड के पीछे जेल विभाग की भूमि पर नवीन बस टर्मिनल बनाया जा रहा है, नगर के जागरूक नागरिक व युवाओं की मांग है कि इस स्टेन्ड को नवीन स्थान पर बनाया जाय ताकि नगर की यातायात व्यवस्था में सुधार हो सके।
इस मुद्दे को लेकर आज शनिवार 2 सितंबर को बैठक का आयोजन मोती महल लान डूंडासिवनी में किया गया है दोपहर 2 बजे से आयोजित इस बैठक में नगर के सभी व्यापारी संगठन, राजनीतिक दल, सामाजिक व धार्मिक संगठनों व नगर के जागरूक नागरिकों से उपस्थित होकर अपने विचार व मार्गदर्शन देने के लिए शामिल होने का अनुरोध किया गया हैं।
बताया गया कि बैठक में आये विचारों व सुझाव के आधार पर एक राय बनाकर इस मामले पर आम नागरिक जिला कलेक्टर सिवनी को ज्ञापन भी सौंपेंगे।
“बीज निगम नागपुर रोड की भूमि पर नवीन टर्मिनल निर्माण का प्रस्ताव बन गया है, और इसकी सर्वसम्मति हो जाए तो इस कार्य को किया जा सकता है।” – क्षितिज सिंघल, कलेक्टर सिवनी।