सिवनी: लक्ष्मीनारायण मंदिर समिति का मानव सेवा में रहा योगदान

By SHUBHAM SHARMA

Published on:

lakshmi narayan mandir seoni bus stand

सिवनी: अप्रैल माह देश, प्रदेश के साथ साथ सिवनी जिले के लिए भी बहुत ही दुखदाई भय युक्त ,डरावना रहा है हमारे सिवनी जिले के परिवारों ने लगातार एक के बाद एक अपनो को खोना शुरू कर दिया था अचानक आए इस महाप्रलय से समाज में इतना डर और भय का वातावरण पैदा हो गया था कि लोग एक दीसरे तो क्या अपनो से दूर हो गए थे क्योंकि यह महामारी जो करीब आता उसे अपने आगोस में समा लेती।

जो लोग घरों में ही थे वही सुरक्षित थे लेकिन दुर्भाग्य यह था कि जिस किसी परिवार में व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव होता उस समय परिवारों में संकट की स्थिति उत्पन्न होती उन परिवारों के साथ परिवार के ही लोग साथ नहीं हो पाते थे

उस समय श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर समिति के सदस्यों के द्वारा 18 अप्रैल से सामने आकर समाज में हो रही ऑक्सीजन की कमी के कारण सैकड़ों लोग कोरोना के कारण मौत के आगोस में चले गए अपने अपनो से दूर हो गए उस समय ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए संघर्ष प्रारंभ हुआ उस समय ऑक्सीजन सिलेंडर की बहुत ही गंभीर समस्या थी.

जबलपुर में गाड़ी तीन-तीन दिनों में एक बार भर रही थी इन्हीं सभी समस्याओं को देखते हुए लक्ष्मी नारायण मंदिर समिति के सदस्य गण ऑक्सीजन प्लांट छिंदवाड़ा पहुंचे बात ना बनने पर हमारी टीम छिंदवाड़ा के ही सिवनी से 145 किलोमीटर दूर बोरगांव सौसर प्लांट पहुंची जहां कलेक्टर छिंदवाड़ा एवं प्लांट के मालिक से बातचीत कर प्रतिदिन 40 ऑक्सीजन जम्मो सिलेंडर ज्योति वेल्डिंग के दस्तावेजों के आधार पर श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर समिति को प्रतिदिन उपलब्ध कराए जाने लगे जो समिति के माध्यम से गवर्नमेंट, प्राइवेट हॉस्पिटल एवं घरों में होम कोरन्टीन व्यक्तियों को ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध करने का कार्य निरंतर किए जाने लगा

उस समय फ्लोमीटर की भी भारी समस्या उत्पन्न हो गई इस कमी को देखते हुए समिति के कुछ सदस्यों के द्वारा नागपुर मैं स्वयं जाकर एजेंसियों एवं मेडिकल स्टोर से संपर्क किया गया तो भी फ्लोमीटर उपलब्ध नहीं हो पाए धीरे-धीरे एक-एक करके 11 किलोमीटर की व्यवस्था की गई जो सिवनी जिले के जरूरतमंदों को आवश्यकता पड़ने पर उपलब्ध कराई गई, फिवीफ्लू टेबलेट को जबलपुर से बुलाकर सिवनी के लोकल मेडिकल में उपलब्ध कराई और प्रिंट रेट में दवाइयां उपलब्ध कराई गई यह सब देख सिवनी शहर के लोगों ने लक्ष्मी नारायण मंदिर समिति के सदस्यों के प्रति भरपूर दुआएं एवं आशीर्वाद दिया

जिससे कि समिति के सदस्यों का मनोबल बढ़ता गया और लगातार वह इस ईश्वरी कार्य में लगे रहे इन कार्यों के करने के दौरान समिति के सदस्य अखिलेश खेडकर एवं मनोज नामदेव के पिताजी का भी करोना महामारी के चलते देवलोक गमन हो गया।इस दुखद समय के बाद भी भगवान श्री लक्ष्मी नारायण जी की आशीर्वाद से यह क्रम निरंतर जारी रहा और करोना जैसी महामारी धीरे-धीरे कम हो रही थी लोगों के सामने भोजन की समस्या को देखते हुए समिति के द्वारा भोजन उपलब्ध करने का कार्य किया जा रहा था

इसी क्रम में समाज मे रहने बाला ऐसा वर्ग जो बाहर से आकर किराए से रहते हैं एवं जिन्हें शासन के द्वारा किसी प्रकार का कोई सहयोग या शासन की मदद प्राप्त ना हो पा रही हो ऐसे लोगों को मंदिर समिति के द्वारा गेहूं, चावल, शक्कर, तेल, चाय ,पत्ती, हल्दी ,मिर्ची, धनिया, नमक कि कम से कम 10 दिन की भोजन की व्यवस्था की किट श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर समिति के द्वारा जन सहयोग से लोगों तक पहुंचाने का कार्य निरंतर किया जा रहा है

शहर के अनलॉक होने तक चलाई जाएगी इस गंभीर महामारी से संक्रमित पीड़ित एवं गरीबों की सहायता हेतु जिन्होंने भी लक्ष्मी नारायण मंदिर समिति को प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रुप से सहयोग किया है श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर समिति सभी सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त करती है और भविष्य में हमेशा विषम परिस्थितियों में हम सबको साथ मिलकर कार्य करने की अपेक्षा भी रखती है।

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Leave a Comment