सिवनी: बढ़ते जा रही परेशानी, सिवनी से छिंदवाड़ा और सिवनी से जबलपुर रोड में गड्ढों का अंबार; NHAI सिर्फ टैक्स वसूलने में है मगन

By SHUBHAM SHARMA

Published on:

Seoni Baarish Road

सिवनी: सिवनी से जो भी व्यक्ति छिंदवाडा (Chhindwara) या जबलपुर (Jabalpur) की तरफ जाता होगा वो इस बात को बहुत अच्छे से समझ पा रहा होगा की वाकई में इस रोड से आने जाने वालों को कितनी परेशानी का सामना करना पड़ता है. सिवनी से छिंदवाड़ा (Seoni-Chhindwara Raod) जाने वाली रोड में बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं, जिसके कारण लोगों को आने जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

बारिश में बढ़ी परेशानी: गड्‌ढों में भर रहा पानी

सिवनी से छिंदवाड़ा (Seoni To Chhindwara) के लिए जाते समय बम्होड़ी, लखनवाड़ा, कारीरात, फुलारा से समसवाड़ा तक सड़क में बड़े-बड़े गड्‌ढों का अंबार है जिनमे बारिश की वजह से अभी पानी भी भर रहा है, गड्ढों में भरे पानी की वजह से अंदाजा लगाना मुश्किल हो जाता है कि आखिर गड्ढे में कितना पानी भरा है, जिससे बाइक एवं कार को भी नुकसान के साथ साथ राहगीरों को दुघर्टना का खतरा भी बढ़ रहा है।

सिवनी से जबलपुर रोड में भी गड्ढे

सिवनी से छपारा व घुनई तक हाइवे मार्ग के निर्माण में तकनीकी खामियां होना बताया जा रहा है, बारिश का मौसम आते ही सिवनी से जबलपुर और सिवनी से छिंदवाडा मार्ग पर तब्दील सड़क पर सफर करना बड़े हादसे को निमंत्रण दे रहा है और दोनों मार्ग पर लगातार हादसे हो रहे हैं

दोनों तरफ हैं टोल

राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण छिंदवाड़ा से दोनों सड़क पर (फुलारा व लखनादौन (मड़ई) ) के पास टोल प्लाजा संचालित किया जाता है, लगातार दोनों टोल प्लाजा से वाहन चालकों से टोल टैक्स निर्धारित शुल्क तो वसूल किया जा रहा है लेकिन मार्ग को आवागमन के लिए सुरक्षित बनाने का कार्य एनएचएआई (NHAI) नहीं कर रहा है।

हो चुका बड़ा हादसा

बारिश के मौसम के पहले ही यानी अब से कुछ माह पूर्व समसवाड़ा में वन विभाग एसडीओ का वाहन हादसे का शिकार हुआ था तथा छिंदवाड़ा जिले का परिवार के कार सवार लोग हादसे का शिकार हो गए थे। एनएचएआई प्रोजेक्ट डायरेक्टर रामाराव से बात करने की कोशिश की गई पर संपर्क नहीं हो पाया।

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Related Post

Leave a Comment