केवलारी (रवि चक्रवती): यह तस्वीर सिवनी जिले के अंतर्गत जनपद पंचायत केवलारी के ग्राम पंचायत चिखली ग्राम की है, जहां स्पष्ट दिखाई दे रहा बिजली का पोल तो दुसरी तरफ ग्राम पंचायत करवा रहा है नाली निर्माण जिसका खामियाजा भुगत रहे हैं ग्रामीण.
चिखली पंचायत अंतर्गत वार्ड क्रमांक सात में ग्राम पंचायत नाली निर्माण कार्य करवा रही है जो भरी बरसात में परेशानी और अधूरा निर्माण कार्य ग्राम सरपंच का कहना है ग्रामीणों की जायज मांग के आधार पर नाली निर्माण कार्य करवाया जा रहा है।
वहीं ग्रामीणों का कहना है निर्माण कार्य अप्रेल -मई का स्वीकृत है जिसे बरसात में करवाया जा रहा है। लेकिन कुछ भी हो बिजली विभाग भी इस ओर निष्क्रिय समझ आ रहा है। प्राप्त जानकारी यह है कि यहां इस निर्माण कार्य के कारण आवागमन अवरुद्ध हो गया है और तो और बरसात का पानी लोगों के घर में घुस रहा है जिसे लेकर लोग आपस में लड़ रहे हैं।
सड़क के दाहिने ओर कृषक को बिजली का पोल अपने खेत के किनारे लगवाना था।ऐसा ग्रामीणों का कहना है। वहीं जिस किसान का खेत है उनके द्वारा सड़क पर अतिक्रमण करते हुए सीमेंट के खंबे लगा दिया गया है,वह भी एक कारण है यदि किसान इन निजी सीमेंट के खंबो का हटा ले तो बिजली का खंबा वहां सिफ्ट किया जा सकता है।
अतः किसानों को सड़क पर से अतिक्रमण हटाना चाहिए ऐसा वार्ड वासियों का कहना है। वहीं वर्तमान सरपंच का कहना है कि यह बिजली का खंबा पूर्व सरपंच के कार्यकाल का है हमने बिजली विभाग को शिकायत किये हैं, लेकीन आज दिन तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।
इस वस्तु स्थिति का जायजा लेने जब क्षेत्रीय संवाददाता घटना स्थल पर पहुंचे तो नाली निर्माण में भी घोर अनियमितता पाई गई बिना निविदा के निर्माण कार्य करवाया जा रहा है वो भी गुणवत्ता विहिन इस वार्ड में ऐसे कृषक जिनके पास चौपाया वाहन जैसे ट्रेक्टर ट्राली हैं वे सड़क अवरुद्ध होने के कारण अपने वाहनों को दूर खड़े कर रहे हैं।
अभी खेती किसानी का कार्य प्रगति पर है,और नाली निर्माण कार्य और बिजली के खंबे की वजह से वार्ड वासी काफी परेशानी का सामना कर रहे हैं। सीघ्र इस समस्या से निराकरण नहीं किया गया तो ग्रामीणों में रोष बढ़ेगा जिसकी संपूर्ण जवाबदेही शासन प्रशासन और पंचायत विभाग व बिजली विभाग की रहेगी।
इनका क्या कहना है।
बिजली का पोल सड़क से हटाने की कार्यवाही कर दी जाएगी लेकीन इसके लिए आवेदन और डिपोजिट करना पड़ेगा यह कार्य पंचायत करें या ग्रामीण हम पोल अन्य स्थान पर सिफ्ट कर देंगे।
विद्युत विभाग उगली
यह बिजली का पोल पूर्व सरपंच के कार्यकाल का है।
जहां तक नाली निर्माण कार्य जो हो रहा है वह वार्ड वासियों की ही डिमांड थी। हम सीघ्र काम कंप्लीट करने का प्रयास कर रहे हैं। सरपंच ग्राम पंचायत चिखली