सिवनी कोरोना न्यूज़: पूरे जिले में सिर्फ 2 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, अब 188 एक्टिव केस

By SHUBHAM SHARMA

Published on:

seoni corona news

सिवनी : सिवनी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ के सी मेशराम द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया की विगत देर रात प्राप्त रिपोर्ट में 2 नये मरीज मिले हैं। जिसमें बाजार विकासखंड के टेटमा में 01 तथा साल्हेकोसमी में 01 पॉजिटिव मरीज मिला हैं। वही विगत दिवस 17 मरीज पूर्णत: ठीक हो चुके हैं ।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ के सी मेशराम ने बताया कि अब तक जिले में कुल 21211 संदिग्ध व्यक्तियों के नमूने लिए गए हैं। जिसमें से 1045  कोरोना पॉजिटिव मरीज पाये गए हैं। 850 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं । कोरोना के 188 एक्टिव केस हैं। जिनमें से 154 मरीज होंम कोरोनटाइन हैं। जिनकी मॉनिटरिंग कोविड़ कमांड एवं कट्रोल सेंटर से की जा रहीं।

सार्वजनिक स्थल में थूकने पर भी लगेगा न्यूनतम 500 रूपये का जुर्माना
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डॉ. राहुल हरिदास फटिंग द्वारा कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन एवं मास्क के उपयोग करवाने हेतु अर्थदण्ड व अन्य दण्डात्मक कार्यवाही करने के आदेश जारी किए गए हैं। जिला दण्डाधिकारी डॉ फटिंग द्वारा सभी प्रतिष्ठानों में सामग्री के विक्रय करते हुए समय ग्राहकों के बीच मानक सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने हेतु चूने की लाईन, गोला अथवा ग्राहकों को पृथक-पृथक सामग्री वितरण तथा मास्क की अनिवार्यता सुनिश्चित करने हेतु पुलिस, नगरपालिका, नगरपंचायत, जनपद पंचायत तथा ग्राम पंचायतों को संबंधित क्षेत्र के लिए अधिकृत किया है।

कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु उल्लेखित कार्यवाही न करने पर प्रथम समय संबंधित व्यक्ति एवं संस्था दोनो पर न्यनूतम 500 रूपये तथा अधिकतम एक हजार रूपये की पेनाल्टी कार्यवाही जाएगी तथा दूसरी बार में आदेश का उल्लघंन करने पर संबंधित प्रतिष्ठान को सील करने की कार्यवाही की जाएगी। इसी तरह सार्वजनिक स्थानों, घरों के बाहर बिना मास्क पहने पाए जाने पर तथा सार्वजनिक स्थल पर थूकते पाए जाने पर संबंधित व्यक्ति पर न्यूनतम 500 अधिकतम 1000 रूपये का अर्थदण्ड किया जाएगा।            

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.