पीएम मोदी की मौजूदगी में भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक, उम्‍मीदवारों के नामों पर मुहर, जल्‍द जारी होगी लिस्‍ट

By SHUBHAM SHARMA

Published on:

नई दिल्‍ली। बिहार विधानसभा और देश के विभिन्‍न राज्‍यों में होने वाले चुनाव उप-चुनावों को लेकर भाजपा के दिग्‍गज नेताओं ने रविवार को केंद्रीय चुनाव समिति (Central Election Committee, CEC) की बैठक की। बैठक में चुनाव में उतारे जाने वाले उम्‍मीदवारों के नामों पर मंथन हुआ। सूत्रों का कहना है कि भाजपा की राष्ट्रीय चुनाव समिति ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों के नाम पर मुहर लगा दी है। पार्टी जल्‍द ही नामों की सूची को अंतिम रूप देकर उम्‍मीदवारों का एलान करेगी।

रविवार देर शाम भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में हुई बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, थावरचंद गहलोत, बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव, बिहार के चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री सौदान सिंह, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल और पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन मौजूद रहे। इससे पहले सुबह 10 से लेकर अपराह्न तीन बजे तक बिहार भाजपा कोर ग्रुप की बैठक हुई थी। सूत्रों की मानें तो इस बैठक में एक-एक सीट पर उम्‍मीदवारों के नामों पर मंथन हुआ।

बिहार कोर ग्रुप की बैठक में उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी, बिहार भाजपा चुनाव संचालन समिति के अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय, बिहार भाजपा चुनाव प्रबंधन समिति के अध्यक्ष व स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, बिहार भाजपा के सह संगठन महामंत्री शिवनारायण महतो मौजूद थे। बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है जो आठ अक्‍टूबर को खत्‍म हो जाएगी। ऐसे में बिहार में होने वाले पहले चरण के चुनाव के लिए हर हाल में जल्‍द से जल्‍द उम्‍मीदवारों के नामों को अंतिम रूप दिया जाना जरूरी हो गया है।

हाल ही में भाजपा अध्‍यक्ष ने अपनी राष्‍ट्रीय टीम का एलान किया था जिसके बाद केंद्रीय चुनाव समिति की यह पहली बैठक है। बिहार में विधानसभा की कुल 243 सीटों पर चुनाव हो रहे हैं। इसके साथ ही आने वाले दिनों देश के अलग-अलग राज्‍यों में 56  विधानसभा क्षेत्रों और एक लोकसभा सीट के लिए होने वाले उपचुनाव भी शामिल हैं। इसके लिए तमाम दलों में उम्‍मीदवारों के नामों पर मंथन का दौर जारी है। बिहार विधानसभा चुनाव के लिए सीटें तय करने के मामले में महागठबंधन आगे निकल गया है। बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की ओर से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री का चेहरा होंगे।

मध्य प्रदेश में भी विधानसभा की 230 सीटे हैं। राज्य में 28 विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव होने हैं। कांग्रेस ने मध्य प्रदेश में होने वाले 28 विधानसभा क्षेत्रों के उपचुनाव के लिए 24 प्रत्याशियों के नाम तय कर दिए हैं। इस लिहाज से देखें तो सूबे में भाजपा पिछड़ती नजर आ रही है। मौजूदा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में मध्‍य प्रदेश उपचुनाव के लिए भी उम्‍मीदवारों के नामों पर मंथन हो रहा है। भाजपा का कहना है कि वह 28 विधानसभा सीटों के उपचुनाव के लिए विधानसभावार संकल्प पत्र लाएगी। इसमें किसान, रोजगार और विकास के तमाम मसले शामिल होंगे…

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.