Saturday, April 20, 2024
Homeसिवनीसिवनी: एक ऐसा शिक्षक जिसके सेवा निवृत्त होने से रो पड़ा स्कूल

सिवनी: एक ऐसा शिक्षक जिसके सेवा निवृत्त होने से रो पड़ा स्कूल

Seoni: An education whose school wept due to retirement

धारनाकला (एस शुक्ला): अपने स्कूल और अपने स्कूल के छात्र छात्राओ के लिये त्याग और समर्पण का सदैव त्याग करने वाले शिक्षक श्री कमलेश चन्द्र तिवारी के आज सेवा निवृत्त होने पर उपस्थित जन समुदाय और शिक्षको और अधिकारियो की आंखे भर आई, श्री कमलेश चन्द तिवारी के सेवानिवृत्त होने पर बरघाट विकास खंड के ग्राम पौनार खुरद के प्राथमिक शाला मे बिदाई समारोह का आयोजन आयोजित किया गया जिसमे मुख्य अतिथि के रूप सिवनी बालाघाट सांसद ढालसिह बिसेन एव जिला शिक्षा अधिकारी श्री बघेल की उपस्थिति रही.

सांसद ने की प्राथमिक शाला की तारीफ

डा. ढालसिह बिसेन ने पहूचते सबसे पहले इस पहले पहूचते ही स्कूल की व्यवस्था और एक शाला के प्रति शिक्षको के द्वारा किये गये त्याग और समर्पण मे कहा की यह बरघाट ब्लाक तथा सिवनी जिले ही नही मध्य प्रदेश की पहली प्राथमिक शाला है जहां पर प्राथमिक शाला का रख रखाव तथा यहा की व्यवस्था किसी मन्दिर से कम नही

अपने स्वयं के व्यय से बदली तस्वीर

उल्लेखनीय है की इस प्राथमिक शाला मे तीन शिक्षक पदस्थ है और इन्होने अपने स्वय के व्यय से प्राथमिक शाला की स्थिति मन्दिर की तरह बदल कर रख दी शाला परिसर मे प्रवेश करते ही लोगो को ऐसा आभास और महसूस होता है वे स्कूल नही अपितु किसी राजशाही बंगले मे प्रवेश कर रहे है

डायनिंग टेबिल पर बैठकर भोजन करते है बच्चे

इस प्राथमिक शाला मे बच्चे गुणवत्ता युक्त मध्यान्ह भोजन डायनिंग टेबिल पर बैठकर करते है और मजे की बात तो बच्चो के साथ प्राथमिक शाला के तीनो शिक्षक भी अपने परिवार की तरह बच्चो के साथ बैठकर भोजन करते है साथ स्कूल सुविधा की और आवश्यकता की हर वस्तू की पूर्ति शाला मे पदस्थ शिक्षको ने कर दी है

सेवा निवृत्त होने के पूर्व ही लगवा दिया गटटू

शिक्षक कमलेश चन्द्र तिवारी ने अपने सेवा निवृत्त होने के कुछ दिनो पूर्व शाला परिसर मे बच्चो की सुविधा लाखो रूपये का गटटू बिछवा दिया ताकि छोटे छोटे नन्हे बालको और बालिकाओ को शाला आने मे व खेलने मे कोई असुविधा न हो इस लिये सेवा निवृत्त शिक्षक कमलेश चन्द्र तिवारी ने अपनी ही शाला मे पदस्थ शिक्षको के सहयोग एक बार फिर बिदाई से पूर्व शाला और बच्चो के लिये त्याग और समर्पण करते हुऐ मिशाल कायम की है

पंचायत ने भी विकाश को दी गति

जहाँ शिक्षको के द्वारा शाला के प्रति इतना त्याग और समर्पण किया गया ऐसी स्थिति मे ग्राम पंचायत पौनार कला द्वारा भी इस प्राथमिक शाला मे विकाश की गंगा बहाने मे कोई कसर बाकि नही रखी गई और पंचायत के पूर्व सरपंच मुना जी एव वर्तमान सरपंच दुर्गेश दयानंद राहगडाले के द्वारा स्कूल परिसर मे बाउंड्री वाल का निर्माण कचरा संग्रहण केन्द्र तथा शोक फिट का निर्माण तथा बच्चो के सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिये मंच चबूतरा का निर्माण करवा दिया गया तथा इसी स्कूल परिसर मे वृक्षारोपण का कार्य भी पंचायत द्वारा करवाया गया जहा आज फलदार वृक्ष स्कूल परिसर की शोभा बढा रहे है तथा इन फलदार वृक्षारोपण से बच्चो व आसपास के क्षेत्र मे लोग शुद्ध वातावरण को महसूस कर रहे है.

सांसद और जनपद सदस्य ने भी की घोषणा

शिक्षक के सेवा निवृत्त होने और और बिदाई के मौके पर पहुचे सांसद डा ढालसिह बिसेन ने भी प्राथमिक शाला की व्यवस्था और शाला के शिक्षको के त्याग और परिश्रम को देखते हुऐ पूरी शाला के परिसर को सुरक्षित रखने के चारो तरफ बाउंड्री व्यवस्था प्रदान करने की घोषणा की है वही जनपद जनपद सदस्य लेखराम हरिनखेडे के द्वारा भी एक लाख रूपये की घोषणा प्राथमिक शाला के विकाश के लिये की है

लोगो की आखे हुई नम

यहा यह बताना भी लाजिमी है कि शिक्षक कमलेश चन्द्र तिवारी के सेवानिवृत्त होने पर व आज उनकी बिदाई पर ग्राम के जन मानस व उपस्थित जन समुदाय की आंखे नम हो चुकी थी बिदाई के अवसर पर संकुल छेत्र के सभी शिक्षको ने अपनी उपस्थिति देते उन्हे शुभकामना प्रेषित की है बी आर सी कार्यालय बरघाट एव बरघाट के जन प्रति निधियो ने भी इस शिक्षक के सेवा निवृत्त होने पर उन्हे बिदाई देने के लिये अपनी उपस्थिति के साथ साथ शुभ कामनाऐ दी
इस बिदाई समारोह मे ग्राम के समस्त लोगो और खासकर महिलाओ ने और खासकर जिनके बच्चे स्कूल मे अध्यन रत वे सभी पालक शिक्षक को बिदाई देने के लिये भारी तादाद मे पहूचे हुऐ थे

SHUBHAM SHARMA
SHUBHAM SHARMAhttps://shubham.khabarsatta.com
Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News