सिवनी: पेड़ से टकराई कार में 3 की मौत समेत अन्य घटना में 2, हत्या में 2 कुल 7 की मौत

By SHUBHAM SHARMA

Published on:

सिवनी। जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र में 5 लोगों की मौत हो गई। पहली घटना अरी थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव रैयतवाड़ी के समीप घटी। यहां जिला मुख्यालय से गांव पनवास एक कार में सवार होकर 4 लोग जा रहे थे तभी तेज रफ्तार कार गांव रैयतवाड़ी के आगे एक मोड में अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे एक पेड़ से जा टकराई।

सोमवार रात लगभग 9:15 बजे घटी इस घटना में जहां कार के परखच्चे उड़ गए। वहीं गंभीर रूप से चार घायलों को हंड्रेड डायल की मदद से उपचारार्थ जिला अस्पताल सिवनी लाया गया जहां कार में सवार गांव पनवास निवासी आशीष पिता संतोष पटले (27) की मौत हो गई वही कार में सवार दो अन्य युवकों की भी मौत हो गई।

मृतकों में जबलपुर गढ़ा निवासी सुरेंद्र पिता परमलाल विश्वकर्मा (35) तथा गणेश पिता आसाराम बंजारा (36) निवासी पाटन रोड जबलपुर शामिल हैं।वहीं कार में सवार चौथे युवक गगन पिता जसराज बिसेन (25) निवासी पनवास को गंभीर रूप से चोट आने पर परिजनों ने उपचारार्थ मेडिकल कॉलेज नागपुर ले गए हैं।

जबलपुर के दोनों मृतक कुबोटा कंपनी के मिस्त्री बताए जा रहे हैं। परिजन जबलपुर से मंगलवार की सुबह सिवनी पहुंचे और पंचनामा पोस्टमार्टम के बाद शवों को जबलपुर लेकर निकले।

वहीं दूसरी दुर्घटना लखनवाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत गोपालगंज के समीप मंगलवार की सुबह लगभग 4 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग 44 में घटी। पनागर आजाद वार्ड जबलपुर निवासी ट्रक चालक खजांची उर्फ मुन्ना पटेल पिता स्वर्गीय मोतीलाल पटेल (55) ट्रक में माल भरकर जबलपुर से नागपुर जा रहा था।

गोपालगंज के समीप ट्रक को सड़क किनारे खड़ा कर चालक लघु शंका करके जब वापस ट्रक में जा रहा था तभी जबलपुर से नागपुर दिशा से जा रही एक तेज रफ्तार कार चालक ने खजांची को जोरदार टक्कर मार दी। इस टक्कर से गंभीर रूप से घायल ट्रक चालक को उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने जांच के उपरांत मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है।

बंद दुकान के सामने सोया ही रह गया रिक्शा चालक

तीसरी घटना में अशोक उर्फ भूरा उइके पिता प्रागलाल (55) निवासी जोगीवाड़ा बादलपार चौकी थाना कुरई के प्राण छिंदवाड़ा चौक के समीप एक बंद दुकान के सामने निकल गए। रिक्शा चालक कई दिनों से गांव छोड़कर अकेला सिवनी मुख्यालय के गंज इलाके में रहता था और रिक्शा चलाता था। रात में बंद दुकान के सामने फर्श में आराम करते हुए सो गया था। सुबह जब लोग वहां पहुंचे तो उठाने पर नहीं उठा।

जिला अस्पताल आने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। अक्षय तृतीया के दिन जहां 5 लोगों की मौत होने के साथ कुरई में हत्या से दो लोगों की मौत समेत पांच लोगों की मौत हो गई है

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Leave a Comment