जलता पेट्रोल टैंकर लेकर 5 किलोमीटर तक भागने वाले साजिद को 1.5 लाख सहित उत्तम जीवन रक्षक पदक

By SHUBHAM SHARMA

Published on:

seoni news
seoni news

सिवनी- अपने जीवन की परवाह किये बगैर हजारों लोगों के जान-माल की रक्षा करने वाले श्री साजिद खान मध्यप्रदेश शासन द्वारा उत्तम जीवन रक्षक पदक वर्ष 2018-19 से सम्मानित किया गया है।

क्या था जलता टैंकर लेकर भागने का मामला

सिवनी के निवासी श्री साजिद खान द्वारा 5 अप्रैल 2018 को नरसिंहपुर जिले में पेट्रोल पंप पर डीजल टैंकर खाली करने के दौरान टैंकर में अचानक आग लग गई जिसके बाद अफरातफरी के बीच टैंकर ड्राइवर की सूझबूझ ने एक बड़े हादसे को होने से बचा लिया मामला गोटेगांव के एक रिहायशी इलाके का है जहां ड्राइवर साजिद खान ने खुद की जान की बाजी लगाकर पेट्रोल की जलती हुई धार के साथ टैंकर को शहर से पांच किलोमीटर दूर सुनसान इलाके में ले जाकर खड़ा किया.

साजिद ने जो किया वो बेहद ही खतरनाक था लेकिन शहर को आग में झोंकने या टैंकर के ब्लास्ट होने से लोगों को बचाने के लिए यही एक कारगर तरीका था. उसने टैंकर को तेज रफ़्तार भी नही दी और रोका भी नहीं, ऐसी हालत में धीरे-धीरे पेट्रोल सड़क पर गिरता रहा और उससे सड़क पर आग की लकीर खिंचती चली गयी.इस दौरान सड़क किनारे लगी फल और चाट की दुकानों का झुलसने से नुकसान हुआ है लेकिन कोई जनहानि नही हुई.

शहर से करीब पांच किलोमीटर बाहर जाकर सुनसान सड़क पर टैंकर का पेट्रोल खत्म हुआ. साथ ही यह जानलेवा सफर खत्म हुआ और इस हादसे में साजिद बुरी तरह झुलस गया. टैंकर में आग बुझाने दमकल की गाड़ियां और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाकर हाथ और पैर से झुलसे साजिद को गोटेगांव के सरकारी अस्पताल में इलाज के बाद जबलपुर मेडिकल रेफर किया गया था

साजिद को मिला उत्तम जीवन रक्षक पदक

मध्यप्रदेश शासन द्वारा उत्तम जीवन रक्षक पदक वर्ष 2018-19 से सम्मानित किए जाने का निर्णय लिया है तथा रुपए 1,50,000/- रूपये एक लाख पचास हजार का चैक दिनांक 06 मई 2019 को कलेक्‍टोरेट में आयोजित बैठक में सौंपा गया उपस्थितजनों द्वारा करतल ध्‍वनि से स्‍वागत किया एवं श्री साजिद खान द्वारा प्रस्‍तुत किये गये आदर्श व्‍यवहार की सराहना करते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं दी गयी । उपस्थितजनों द्वारा करतल ध्‍वनि से स्‍वागत किया एवं श्री साजिद खान द्वारा प्रस्‍तुत किये गये आदर्श व्‍यवहार की सराहना करते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं दी गयी । शासन द्वारा भोपाल में 15 अगस्त 2019 को आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम में प्रशस्ति पत्र एवं जीवन रक्षक पदक से सम्‍मानित किया जाएगा ।

https://www.youtube.com/watch?v=-dzP-pHSyRc

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Leave a Comment