दहेज के लोभ में कर दी पत्नी की हत्या
सिवनी- जिले के ऊगली थाने के अंतर्गत आने वाले ग्राम रचना में विगत 4 मई को नवविव्हाता रचना पति अर्जुन सिंह उम्र 21 वर्ष की अचानक मौत हो गई थी, ऊगली पुलिस द्वारा धारा 498A ,304b,34 एवं दहेज की धारा 3,4 का मामला दर्ज कर एस डी ओ पी के के करवेति के मार्गदर्शन में जांच आरभ की गई।
जहा जांच के दौरान ऊगली थाना प्रभारी हेमंत बबरिया ने आरोपी से पूछताछ की तो अर्जुन ने स्वीकार किया उसने पत्नी की टॉवेल से गला घोंटकर हत्या कर दी है। जिसके बाद ऊगली पुलिस द्वारा आरोपि अर्जुन के खिलाफ धारा 302 का मामला दर्ज किया ओर उसे आज 5 मई को न्यायालय में पेश कर दिया जहा से उसे जेल भेज दिया गया , वही अर्जुन के माता पिता व भाभी खिलाफ दहेज की अन्य धाराओं में मामला कायम कर उन्हें भी जेल भेज दिया गया ।