सिवनी: अयोध्या धाम से पूजित अक्षत कलश को विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल द्वारा बीते दिनों सिवनी लाया गया. जिन्हें सर्वप्रथम श्री राम मंदिर में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विश्राम के लिए श्री राम के चरणों में रखा गया.
जिसके बाद दूसरे दिन अक्षत कलश को शिभा यात्रा के साथ श्री राम मंदिर से पंचमुखी हनुमान मंदिर पहुंचाया गया. इसी कड़ी में आज पंचमुखी हनुमान मंदिर से भव्य शोभायात्रा के साथ पूज्य अक्षत कलश मठ मंदिर पहुँचाया गया है.
विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष अखिलेश चौहान द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि आगामी 1 जनवरी से जिले के हर एक घर में अयोध्या धाम में श्री राम मंदिर के हो रहे प्राणप्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए निमंत्रण अक्षय देकर दिया जाएगा.
आज अयोध्या धाम से आए अक्षत कलश को मठ मंदिर सिवनी में विश्राम के लिए पहुचाया गया है. आज सिवनी जिलेवासी अक्षत कलश के दर्शन मठ मंदिर पहुंचकर कर सकते है. आज शाम मठ मंदिर में भव्य आरती का आयोजन भी किया गया है जिसमे समस्त जिले वासियों से आरती में उपस्थित होने के लिए भी कहा गया.