सिवनी-पैंथर स्पोर्टिंग क्लब द्वारा स्वर्गीय श्री कृष्ण कुमार सोनी की स्मृति में आयोजित पैंथर प्रीमियर लीग टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता में आज के मुख्य अतिथि श्री संतोष पटेल, सुरेंद्र करोसिया,संजय ठाकरे सुखदेव सनोडिया रहे अतिथियों का स्वागत समिति अध्यक्ष श्री आनंद पंजवानी एवं सदस्य संदीप दुबे,अरविंद राय,राजकुमार ठाकुर,बबली भाई, राजेन्द्र ठाकुर, एड.फ़िरोज़ क़ुरैशी, डॉ. सनोडिया, अंकुश ठाकरे, गोलू दमाहे द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में आज पूल बी के तीन मैच खेले गए, पहला मैच पैंथर क्रिकेट क्लब सिवनी एवं नाईट राइडर क्लब सिवनी जिसमे पैंथर क्लब सिवनी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अंकुश के शानदार 54 रन की मदद से 145 रन बनाए जवाब में नाइट राइडर्स सिवनी 4 विकेट खोकर 91 रन ही बना सकी और पैंथर क्लब ने 54 रन के बड़े अंतर से जीत दर्ज की। मैच के मन ऑफ द मैच 54 रन बनाने वाले अंकुश रहे। दूसरा मैच शिवलक्ष्मी क्रिकेट क्लब सिवनी एवम पैंथर क्रिकेट क्लब के मध्य खेला गया जिसमे शिवलक्ष्मी क्लब सिवनी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 विकेट खोकर 82 रन बनाए, जवाब में पैंथर क्लब सिवनी ने बल्लेबाज संदीप ठाकरे के 23 गेंदों में 53 रन की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत 8 विकेट शेष रहते ही 6 ओवर में आसानी से लक्ष्य हासिल कर जीत दर्ज की। मैच के मन ऑफ द मैच 53 रन बनाने वाले संदीप ठाकरे रहे। तीसरा मैच नाइट राइडर्स क्रिकेट क्लब सिवनी एवं विल्स 11 के मध्य खेला गया। जिसमें नाईट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट खोकर 82 रन बनाए जवाब में विल्स 11 ने बल्लेबाज बंटी सराठे और क्षितिज कटरे की ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी की मदद से बिना कोई विकेट खोए 5 ओवर में आसानी से लक्षय हासिल कर 10 विकेट से जीत दर्ज की। मैच के मन ऑफ द मैच 16 गेंद में 53 रन बनाने वाले बूंटी सराठे रहे। निर्णायक की भूमिका में सुदेश, सुनील यादव,सुभाष यादव रहे। कल प्रतियोगिता में पूल सी के तीन मैच खेले जाएंगे पहला मैच प्रातः 10 बजे से बाबा 11 बरघाट एवं यूनीक क्रिकेट क्लब, दूसरा मैच गोंडवाना क्रिकेट क्लब बरघाट एवं सिवनी सपोर्टिंग क्लब तथा तीसरा मैच बाबा 11 बरघाट एवं सिवनी स्पोर्टिंग क्रिकेट क्लब के मध्य खेला जाएगा।
[10:48 PM, 2/21/2018] +91 96851 57979: Ok 2 MN
पेंथर एवं विल्स क्लब ने जीते मुकाबले
Published on: