सिवनी-विगत 19 फरवरी 2018 से प्रदेश के सभी संविन्दा स्वास्थ्य कर्मी नियमतिकरण एवं निष्काषित संविन्दा साथियों की बहाली हेतु हड़ताल पर है सिवनी जिले के समस्त संविदा कर्मचारियों द्वारा दिनांक 22 फरवरी 2018 को एक दिवसीय धरना ,प्रदर्शन एवं रैली संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों के सपोर्ट में आयोजित करने का निर्णय लिया है। इस सहयोग रैली में जिले के करीब 4000 संविन्दा कर्मचारी उपस्थित होंगे
ज्ञात हो विगत 20 वर्षों से लगातार संविदा पर कार्यरत कर्मचारी नियमितीकरण की मांग लेकर सरकार को अनेकों बार अनुरोध कर चुके हैं किंतु सरकार द्वारा आज दिनांक तक किसी भी प्रकार का कोई भी हितकर कदम संविदा कर्मियों के लिए नहीं उठाया है। सरकार के इस उदासीन रवैया से परेशान होकर सभी विभागों, परियोजनाओं एवम योजनाओं में कार्यरतसंविदा कर्मियों ने एकजुट होकर कल जिले में इस कार्यक्रम का आयोजन किया है ।
जिला चिकित्सालय से रैली प्रारंभ इसके बाद भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में भाजपा अध्यक्ष को इस संबंध में ज्ञापन सौंपा जाएगा,इसके बाद रैली स्थानीय विधायक दिनेश राय के गृह पर जाकर उन्हें नियमतिकरण हेतु ज्ञापन सौपेंगी।